मौन रहना भी
एक मजबूरी है
क्योंकि
अधरों से प्रस्फुटित होने वाली
ध्वनियाँ
यदि भाषा का रूप नहीं ले सकती
तो
वे एक अनुरणन मात्र
रह जाती हैं
और
ऐसी अनुरणन
जो
मात्र एक प्रकार का
प्रदूषण ही फैलाती हैं
उनका
अनुरणन न हो
यही अच्छा है
शायद
यही मौन की मजबूरी है
जो
जिन्दा रहने के लिए जरूरी है
भाषा के लिए
ध्वनियों का अनुरणन
आवश्यक नहीं
वे तो
किसी भी संकेत
या
चिह्न से हो सकती हैं
किन्तु
भाषा के लिए
यदि आवश्यक है
तो
वह है सम्प्रेषण
जो
मेरे लिए नहीं है
इसलिए
मौन रहना ही जरूरी है
और
यही मेरी मजबूरी है
जिसे
मैं पंक्तियों में
बांध सकता हूँ
रस और अलंकार से
सजा सकता हूँ
कविता का
श्रृंगार कर सकता हूँ
किन्तु
जो जरूरी है
वह, नहीं कर सकता हूँ
क्योंकि
मेरे होठों से
निकलने वाली ध्वनि
नहीं ले पाती है
तो
एक शब्द का रूप
और
अरूप ध्वनि का
कोई मतलब नहीं है
फिर भी
कोशिश करता हूँ
कि
शायद
निस्शब्द से ही
बन जाये शब्द
गिरिजेश ''गिरि ''
MUTE WORD
Through this poem the poet wants to say that how silence is necessary in some situation that is to be silence is a helplessness because if the voices poked from lips can not take the form of language is remained only reverberant sound which spreads pollution only, it does not happen is better than it occurs. Perhaps its the helplessness of silence which is necessary for survival. For a language the reverberant sound is not necessary, it may done by any sign or symbol but whatever is necessary that is communication which is not for me, so silence is compulsory for me which is my helplessness. I can compose them in verses and ornate them by figures of speeches and so on but can not do that which is necessary because sounds from my lips can not take the form of word and a sound without shape does not meant else but I do try my best forever that perhaps a word may be generated from this mute.
girijesh''giri''
एक मजबूरी है
क्योंकि
अधरों से प्रस्फुटित होने वाली
ध्वनियाँ
यदि भाषा का रूप नहीं ले सकती
तो
वे एक अनुरणन मात्र
रह जाती हैं
और
ऐसी अनुरणन
जो
मात्र एक प्रकार का
प्रदूषण ही फैलाती हैं
उनका
अनुरणन न हो
यही अच्छा है
शायद
यही मौन की मजबूरी है
जो
जिन्दा रहने के लिए जरूरी है
भाषा के लिए
ध्वनियों का अनुरणन
आवश्यक नहीं
वे तो
किसी भी संकेत
या
चिह्न से हो सकती हैं
किन्तु
भाषा के लिए
यदि आवश्यक है
तो
वह है सम्प्रेषण
जो
मेरे लिए नहीं है
इसलिए
मौन रहना ही जरूरी है
और
यही मेरी मजबूरी है
जिसे
मैं पंक्तियों में
बांध सकता हूँ
रस और अलंकार से
सजा सकता हूँ
कविता का
श्रृंगार कर सकता हूँ
किन्तु
जो जरूरी है
वह, नहीं कर सकता हूँ
क्योंकि
मेरे होठों से
निकलने वाली ध्वनि
नहीं ले पाती है
तो
एक शब्द का रूप
और
अरूप ध्वनि का
कोई मतलब नहीं है
फिर भी
कोशिश करता हूँ
कि
शायद
निस्शब्द से ही
बन जाये शब्द
गिरिजेश ''गिरि ''
MUTE WORD
Through this poem the poet wants to say that how silence is necessary in some situation that is to be silence is a helplessness because if the voices poked from lips can not take the form of language is remained only reverberant sound which spreads pollution only, it does not happen is better than it occurs. Perhaps its the helplessness of silence which is necessary for survival. For a language the reverberant sound is not necessary, it may done by any sign or symbol but whatever is necessary that is communication which is not for me, so silence is compulsory for me which is my helplessness. I can compose them in verses and ornate them by figures of speeches and so on but can not do that which is necessary because sounds from my lips can not take the form of word and a sound without shape does not meant else but I do try my best forever that perhaps a word may be generated from this mute.
girijesh''giri''
No comments:
Post a Comment