Sunday, 25 October 2015

प्रतिबन्ध (RESTRICTION)

अँधेरी कोठरी
सुनसान
झींगुरों और रेवों की आवाज़ से
परेशान
झकझोरती हैं ये आवाजें
उकसाती हैं मेरे अहं को
मगर मैं
चुप-चाप
क्या करता
उठ भी तो नहीं सकता
क्योंकि
मेरे हाथ और पैर
पहले से ही कटे हैं
झींगुरों और रेवों की आवाज़
अनवरत गति से
मेरे कानों से टकरा रही है
चाहते हुए भी
मैं अपने
कानों को बंद नहीं कर सकता
क्योंकि
मेरे हाथ और पैर
पहले से ही कटे हैं
चाहता हूँ शोर करना
ताकि
ये आवाजें कमजोर पड़ जाँय
मगर मैं
शोर भी नहीं कर सकता
क्योंकि
मेरे होठ तो
पहले से ही सटे हैं
पुकारती है वो
मगर मैं
चाहते हुए भी
सुन नहीं सकता
क्योंकि
मेरे कान तो
पहले से ही पटे हैं
डोली जा रही है बाहर
मगर मैं
चाहते हुए भी
देख नहीं सकता
क्योंकि
मेरे दरवाजे तो
पहले से ही सटे हैं
धीरे-धीरे
झीगुरों और रेवों की आवाज़
बढ़ रही है
और मेरा अस्तित्व
न चाहते हुये भी
उसी में विलीन हो रहा है
क्योंकि
मेरे अपने और पराये
सब ही मुझसे कटे हैं

गिरिजेश’’गिरि''

RESTRICTION

In this poem the poet wants to describe that when restrictions are imposed over lovers what ever they feel that is, there is a deserted dark chamber in which I am lying harassed by the sounds of cricket like bit creatures which make worrying me and instigate my ego but I am quiet silent. What did I do, I cannot uplift myself because my limbs are already severed. the sounds of those bit creatures are striking on to my ears but unwillingly I cannot close my ears because my limbs are already severed. I want to make noise to make feeble those sounds but cannot because my lips are already adjacent.She is calling but unwillingly I cannot hear because my ears are already blocked. She is going out in sedan chair but I cannot see her because my doors are already adjacent. Slowly slowly the sounds of bit creatures are increasing and unwillingly  my existence is amalgamated in it, because all the persons either closed or unclosed are severed from me.

                                                                                                                                   girijesh''giri''


No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...