मजबूर
ये फ़िज़ां कैसी है
महसूस होता है कि,
जैसे कुछ हो रहा है
हर तरफ
एक हलचल सी मची है
क्यूँ महसूस हो रहा है कि,
जैसे कुछ बदल रहा है
मैं भी चाहता हूँ
बनना गवाह इस पल का
पर मजबूर हूँ
दायित्व बोध ने
बांध रखे हैं
हमारे पांव
मेरी भी शिराओं में
उबलता रक्त
कलम की रोशनाई बनने को
बेचैन है
पर मजबूर हूँ
शायद
मैं उतना आज़ाद नहीं हूँ
कि
अभिव्यक्त कर सकूं
अन्तः मनस को
आखिर मेरे भी अंदर
एक मष्तिष्क है
जो सोचता भी है
और विचारता भी है
पर
अभिव्यक्ति का खतरा
उठाने से डरता है
शायद
इतना साहस नहीं है कि,
तोड़ सके उन बंधनों को
जो दायित्वों ने बांध रखा है
इसलिए चाहते हुए भी
अनाभिव्यक्त रह जाते हैं विचार
क्योंकि
मजबूर तो
मजबूर ही होता है
गिरिजेश"गिरि"
Helpless
How is this mood ? Feeling that something is happening everywhere. There is a stir . Why do I feel that something is changing . I too want to become the witness of this moment . But I am forced. The sense of responsibility tied up my feet. Boiling blood in my veins is being restless to be ink of my writing tools. But I am forced, It maybe I'm not so free,That can express my feelings. After all inside me has a brain, Whoever thinks and also think on expression, Afraid of to take risk of expression of myself. It maybe , and not so courageous,to break those bonds, the obligations that bind so even though, thoughts remain inaudible, because forced then is forced yet.
Girijesh "Giri"
ये फ़िज़ां कैसी है
महसूस होता है कि,
जैसे कुछ हो रहा है
हर तरफ
एक हलचल सी मची है
क्यूँ महसूस हो रहा है कि,
जैसे कुछ बदल रहा है
मैं भी चाहता हूँ
बनना गवाह इस पल का
पर मजबूर हूँ
दायित्व बोध ने
बांध रखे हैं
हमारे पांव
मेरी भी शिराओं में
उबलता रक्त
कलम की रोशनाई बनने को
बेचैन है
पर मजबूर हूँ
शायद
मैं उतना आज़ाद नहीं हूँ
कि
अभिव्यक्त कर सकूं
अन्तः मनस को
आखिर मेरे भी अंदर
एक मष्तिष्क है
जो सोचता भी है
और विचारता भी है
पर
अभिव्यक्ति का खतरा
उठाने से डरता है
शायद
इतना साहस नहीं है कि,
तोड़ सके उन बंधनों को
जो दायित्वों ने बांध रखा है
इसलिए चाहते हुए भी
अनाभिव्यक्त रह जाते हैं विचार
क्योंकि
मजबूर तो
मजबूर ही होता है
गिरिजेश"गिरि"
Helpless
How is this mood ? Feeling that something is happening everywhere. There is a stir . Why do I feel that something is changing . I too want to become the witness of this moment . But I am forced. The sense of responsibility tied up my feet. Boiling blood in my veins is being restless to be ink of my writing tools. But I am forced, It maybe I'm not so free,That can express my feelings. After all inside me has a brain, Whoever thinks and also think on expression, Afraid of to take risk of expression of myself. It maybe , and not so courageous,to break those bonds, the obligations that bind so even though, thoughts remain inaudible, because forced then is forced yet.
Girijesh "Giri"
No comments:
Post a Comment