Monday, 21 October 2019

राजपूत (RAJPOOT)

राजपूत क्या है?
राजपूत
देश की आन है बान है
और उसके नागरिकों की शान है
राजपूत है तो
धर्म है
कर्म है
देश का वो मर्म है
राजपूत है तो
देश का एक इतिहास है
बिना राजपूत के बाकी सब बकवास है
अब तक अनपढ़ थे तुम
मगर अब तो साक्षर बन गए हो
पढ़ लो कुछ किताबों को
देखो कितने नाम पाओगे इतिहास में
गैर राजपूत
पूरा इतिहास राजपूतों से भरा पड़ा है
किसी भी आक्रांता से मोर्चा लिया तो राजपूतों ने
बाकी तो उदरपूर्ति तक सीमित थे
राजपूत है तो
दया है
दान है
गुरु और ज्ञानी का सम्मान है
अन्यथा तो आप देखते ही हैं
कि समाज कहाँ जा रहा है
राजपूत सदैव
निर्बल, निस्सहाय की बैशाखी बना
आज तो बैशाखियों के लिए लोग लड़ रहे हैं
मैंने नहीं देखा है
किसी बैशाखी धारक को
किसी भी क्षेत्र में
कीर्तिमान स्थापित करते हुए
ये तो घिसटती हुई जिंदगी को जीने का साधन मात्र है
अरे उदर पूर्ति तो संसार का
निकृष्ट से निकृष्ट जीव भी कर ही लेता है
केवल राजपूत है जो
अपनी व देश की आन बान और शान के लिए लड़ता है
बाकी तो बस उदर पूर्ति के लिए लड़ने वाले जीव मात्र हैं
इसलिये शान से कहो
हम राजपूत हैं।

गिरिजेश''गिरि''

RAJPOOT

What is Rajput? Rajput is a pride and glory of our country And its citizens feel proud on Rajput . Due to Rajpoot there is Dharma (Religion )and Karma (Duty)That is the heart of the country.Due to Rajput The country has a history. Without Rajput everything else is rubbish you were illiterate till now. But now you have become literate .Read some books ,See how many names you will get in the history as Non Rajput. The entire history is replete with Rajputs .Rajputs took the front from any attackers. The rest were limited to abdominal supply .If there is a Rajput There is pity, donation and honor of a teacher and learned man.Otherwise you see where the society is going ? Rajput always became the helping tools of weak, and helplessness persons.Today people are fighting for the institutional assistance.I have not seen to a crutch holder In any field Setting a record by those who are taking or seeking institutional assistance.This is just a means of living a flailing life only for stomach fulfillment of the world Even the infamous creatures do. Only Rajput who Fights for the self pride and pride of his country,The rest are just creatures fighting for abdominal fulfillment. that's why say with pride "we are Rajpoot"

girijesh"giri"

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...