Tuesday, 1 October 2019

राष्ट निर्माण और अतिवादिता ( Nation building and extremism )

"राष्ट निर्माण और अतिवादिता"

आज
अतिवादिता के इस युग में
"मैं" "हम" पर भारी होता जा रहा है
किस तरह
किसी भी व्यक्तित्त्व का चीरहरण
किया जा रहा है
इस सूची में वे लोग भी शामिल हैं
जिनका इतिहास में एक स्थान है
इतिहास को झूठा
और स्वयं को इतिहास बदलने वाला
बताया जा रहा है
आज तक जो महापुरुष कहलाते थे
उन्हें कटघरे में खड़ा किया जा रहा है
मेरे अनुसार ये अतिवादिता ही है
वरना आप सही हो
बाकी सब झूठे
ये सोच ठीक नहीं
हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में
अपना योगदान
समय औऱ परिस्थितियों के अनुसार ही करता है
तत्कालीन परिस्थितियों में,
उसे जो सही लगा
उसे किया
आपभी जो कर रहे हो
जरूरी नहीं कि
सब आपसे सहमत हों
पर ये लोकतंत्र है भाई
सबको
अपनी बात कहने का अधिकार है
जिस दिन ये दबा दिया जाएगा
उसी दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा
इसलिए राष्ट्र की रक्षा के लिये
राष्ट्र निर्माताओ का सम्मान करना चाहिये
ताकि,
आने वाली पीढ़ी
राष्ट्र निर्माण में
अपना योगदान दें
न कि उसके विघटन में

गिरिजेश"गिरि"

"Nation building and extremism"

Today, In this era of extremism,"I" is dominating  over"us". How dislocation of any person being done .This list also includes those people , who have a place in the history . Trying to make history false and producing himself as history changer. Those who were called great men unto till.They are being put in the dock. According to me, this is an extremism.Otherwise you are right and all others are liars ,This thinking is not right .In the nation building every person has his own contribution , and he does it according to time and circumstances . Under that circumstances,what ever he found right,  did that. What,you are doing too .  It is not necessary that all are  agreed with you, But this is democracy brother and every one has  right to say. The day, when it will be suppressed , everything wil be ended on the same day .So to protect the nation . Nation makers should be respected, so that,next generation will contribute in the nation building, not in its dissolution.
Girijesh "Giri"

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...