Wednesday 25 December 2019

कायर (COWARD)

कायर

ये जो खाल ओढ़े बैठे हैं
और अपने आप में ऐंठे हैं
इनके ही कारण ज़ुल्म बढ़ा
इनके अपनों ने जिसे सहा
ये तो चुप तब भी थे
और ये चुप आज भी हैं
जब धरा रक्त से रंजित थी
तब ऐय्याशी में डूब रहे
खुद का वज़ूद तो मिट ही गया
पर जान बचा ली थी इसने
अब वे ही एक समस्या बन
मां की छाती पर लोट रहे
मां भी धिक्कार रही खुद को
ये कैसे लाल जने मैंने
अपनी ही मां के टुकड़े कर
अपनी ही संतति निगल रहे
हे माँ निःशब्द हो रहा मैं
क्या कहूँ जो अब तक नहीं कहे

गिरिजेश"गिरि"

COWARD

These are in disguised persons, who have tamed ego of itself . Actually victimization increased due to them. Which were endured by their loved ones. They were silent even then and  still today too. When the earth was stained with blood, Then they were drowning in the air. They had lost their own existence ,but  saved their lives. Now they are become a great problem and rolling on mother's chest.Mother also damned herself. How did I gave birth such sons who cut their own mother and are swallowing one's own child .Hey mom I'm getting wordless, What to say what i still haven't said.
Girijesh "Giri"

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...