Wednesday 25 December 2019

कायर (COWARD)

कायर

ये जो खाल ओढ़े बैठे हैं
और अपने आप में ऐंठे हैं
इनके ही कारण ज़ुल्म बढ़ा
इनके अपनों ने जिसे सहा
ये तो चुप तब भी थे
और ये चुप आज भी हैं
जब धरा रक्त से रंजित थी
तब ऐय्याशी में डूब रहे
खुद का वज़ूद तो मिट ही गया
पर जान बचा ली थी इसने
अब वे ही एक समस्या बन
मां की छाती पर लोट रहे
मां भी धिक्कार रही खुद को
ये कैसे लाल जने मैंने
अपनी ही मां के टुकड़े कर
अपनी ही संतति निगल रहे
हे माँ निःशब्द हो रहा मैं
क्या कहूँ जो अब तक नहीं कहे

गिरिजेश"गिरि"

COWARD

These are in disguised persons, who have tamed ego of itself . Actually victimization increased due to them. Which were endured by their loved ones. They were silent even then and  still today too. When the earth was stained with blood, Then they were drowning in the air. They had lost their own existence ,but  saved their lives. Now they are become a great problem and rolling on mother's chest.Mother also damned herself. How did I gave birth such sons who cut their own mother and are swallowing one's own child .Hey mom I'm getting wordless, What to say what i still haven't said.
Girijesh "Giri"

Thursday 12 December 2019

मजबूर (HELPLESS)

मजबूर

ये फ़िज़ां कैसी है
महसूस होता है कि,
जैसे कुछ हो रहा है
हर तरफ
एक हलचल सी मची है
क्यूँ महसूस हो रहा है कि,
जैसे कुछ बदल रहा है
मैं भी चाहता हूँ
बनना गवाह इस पल का
पर मजबूर हूँ
दायित्व बोध ने
बांध रखे हैं
हमारे पांव
मेरी भी शिराओं में
उबलता रक्त
कलम की रोशनाई बनने को
बेचैन है
पर मजबूर हूँ
शायद
मैं उतना आज़ाद नहीं हूँ
कि
अभिव्यक्त कर सकूं
अन्तः मनस को
आखिर मेरे भी अंदर
एक मष्तिष्क है
जो सोचता भी है
और विचारता भी है
पर
अभिव्यक्ति का खतरा
उठाने से डरता है
शायद
इतना साहस नहीं है कि,
तोड़ सके उन बंधनों को
जो दायित्वों ने बांध रखा है
इसलिए चाहते हुए भी
अनाभिव्यक्त रह जाते हैं विचार
क्योंकि
मजबूर तो
मजबूर ही होता है

गिरिजेश"गिरि"

Helpless
 How is this mood ? Feeling that something is happening everywhere. There is a stir . Why do I feel that something is changing . I too want to become the witness of this moment . But I am forced. The sense of responsibility tied up my feet.  Boiling blood in my veins is being restless to be ink of my writing tools. But I am forced, It maybe I'm not so free,That can express my feelings. After all inside me has a brain, Whoever thinks and also think on expression, Afraid of to take risk of expression of myself. It maybe , and not so courageous,to break those bonds, the obligations that bind so even though, thoughts remain inaudible, because forced then is forced yet.
Girijesh "Giri"

Monday 21 October 2019

राजपूत (RAJPOOT)

राजपूत क्या है?
राजपूत
देश की आन है बान है
और उसके नागरिकों की शान है
राजपूत है तो
धर्म है
कर्म है
देश का वो मर्म है
राजपूत है तो
देश का एक इतिहास है
बिना राजपूत के बाकी सब बकवास है
अब तक अनपढ़ थे तुम
मगर अब तो साक्षर बन गए हो
पढ़ लो कुछ किताबों को
देखो कितने नाम पाओगे इतिहास में
गैर राजपूत
पूरा इतिहास राजपूतों से भरा पड़ा है
किसी भी आक्रांता से मोर्चा लिया तो राजपूतों ने
बाकी तो उदरपूर्ति तक सीमित थे
राजपूत है तो
दया है
दान है
गुरु और ज्ञानी का सम्मान है
अन्यथा तो आप देखते ही हैं
कि समाज कहाँ जा रहा है
राजपूत सदैव
निर्बल, निस्सहाय की बैशाखी बना
आज तो बैशाखियों के लिए लोग लड़ रहे हैं
मैंने नहीं देखा है
किसी बैशाखी धारक को
किसी भी क्षेत्र में
कीर्तिमान स्थापित करते हुए
ये तो घिसटती हुई जिंदगी को जीने का साधन मात्र है
अरे उदर पूर्ति तो संसार का
निकृष्ट से निकृष्ट जीव भी कर ही लेता है
केवल राजपूत है जो
अपनी व देश की आन बान और शान के लिए लड़ता है
बाकी तो बस उदर पूर्ति के लिए लड़ने वाले जीव मात्र हैं
इसलिये शान से कहो
हम राजपूत हैं।

गिरिजेश''गिरि''

RAJPOOT

What is Rajput? Rajput is a pride and glory of our country And its citizens feel proud on Rajput . Due to Rajpoot there is Dharma (Religion )and Karma (Duty)That is the heart of the country.Due to Rajput The country has a history. Without Rajput everything else is rubbish you were illiterate till now. But now you have become literate .Read some books ,See how many names you will get in the history as Non Rajput. The entire history is replete with Rajputs .Rajputs took the front from any attackers. The rest were limited to abdominal supply .If there is a Rajput There is pity, donation and honor of a teacher and learned man.Otherwise you see where the society is going ? Rajput always became the helping tools of weak, and helplessness persons.Today people are fighting for the institutional assistance.I have not seen to a crutch holder In any field Setting a record by those who are taking or seeking institutional assistance.This is just a means of living a flailing life only for stomach fulfillment of the world Even the infamous creatures do. Only Rajput who Fights for the self pride and pride of his country,The rest are just creatures fighting for abdominal fulfillment. that's why say with pride "we are Rajpoot"

girijesh"giri"

Tuesday 1 October 2019

राष्ट निर्माण और अतिवादिता ( Nation building and extremism )

"राष्ट निर्माण और अतिवादिता"

आज
अतिवादिता के इस युग में
"मैं" "हम" पर भारी होता जा रहा है
किस तरह
किसी भी व्यक्तित्त्व का चीरहरण
किया जा रहा है
इस सूची में वे लोग भी शामिल हैं
जिनका इतिहास में एक स्थान है
इतिहास को झूठा
और स्वयं को इतिहास बदलने वाला
बताया जा रहा है
आज तक जो महापुरुष कहलाते थे
उन्हें कटघरे में खड़ा किया जा रहा है
मेरे अनुसार ये अतिवादिता ही है
वरना आप सही हो
बाकी सब झूठे
ये सोच ठीक नहीं
हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में
अपना योगदान
समय औऱ परिस्थितियों के अनुसार ही करता है
तत्कालीन परिस्थितियों में,
उसे जो सही लगा
उसे किया
आपभी जो कर रहे हो
जरूरी नहीं कि
सब आपसे सहमत हों
पर ये लोकतंत्र है भाई
सबको
अपनी बात कहने का अधिकार है
जिस दिन ये दबा दिया जाएगा
उसी दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा
इसलिए राष्ट्र की रक्षा के लिये
राष्ट्र निर्माताओ का सम्मान करना चाहिये
ताकि,
आने वाली पीढ़ी
राष्ट्र निर्माण में
अपना योगदान दें
न कि उसके विघटन में

गिरिजेश"गिरि"

"Nation building and extremism"

Today, In this era of extremism,"I" is dominating  over"us". How dislocation of any person being done .This list also includes those people , who have a place in the history . Trying to make history false and producing himself as history changer. Those who were called great men unto till.They are being put in the dock. According to me, this is an extremism.Otherwise you are right and all others are liars ,This thinking is not right .In the nation building every person has his own contribution , and he does it according to time and circumstances . Under that circumstances,what ever he found right,  did that. What,you are doing too .  It is not necessary that all are  agreed with you, But this is democracy brother and every one has  right to say. The day, when it will be suppressed , everything wil be ended on the same day .So to protect the nation . Nation makers should be respected, so that,next generation will contribute in the nation building, not in its dissolution.
Girijesh "Giri"

Monday 30 September 2019

दोज़ख ए हिन्द (Hail of India)

दोज़ख ए हिन्द

कभी
सारे जहां की जन्नत कही जाने वाली धरती
आज
दोज़ख ए हिन्द बन गयी है
कल्हण की राजतरंगिणी में वर्णित ये धरती
यदि स्वर्ग नहीं,
तो स्वर्ग से कम भी नहीं थी
तभी तो
मुग़ल शासक जहांगीर ने कहा भी था
"गर बर रुए ज़मीं अस्तो
हमी अस्तो, हमी अस्तो, हमी अस्तो"
शायद उसका ये कहना ही,
इस जन्नत को नज़र लग गयी
और फिर शुरू हो गया
इसको दोज़ख बनाने का खेल
शासक किसी भी मज़हब का रहा
पर जुल्म अवाम ने ही सहा
कभी एक पर
तो कभी दूसरे पर
ज़ुल्मों का सितम
बढ़ता ही गया
और धरती धीरे-धीरे
दोज़ख बनती ही रही
बेइंतहां तो तब हो गई
जब आधी आबादी को
बेघर कर दिया गया
नोंच डाला गया
इनकी बहु बेटियों की अस्मत को
सरे आम खदेड़ दिया गया घाटी से
खून की नदियां बहा दी गयी
पर मौन रहे हुक्मरान
क्योंकि
उन्हें सियासत जो करनी थी
फिर घेर लिया घाटी को काले साये ने
और पूरी घाटी स्याह हो गयी
शिखाओं को काटकर टोपी पहना दिया गया
फिर भी चुप रहे हुक्मरान
कर भी क्या सकते थे
लोकतंत्र का बीड़ा जो उठा रखा था
घाटी से सुनहला रंग विलुप्त सा हो गया
और पूरी तरह से घाटी
स्याह रंग में तब्दील हो गई
तभी कुछ
परिवर्तन की बयार चली
दिल्ली ने भी करवट बदला
और फिर शुरू हो गयी
एक नई कवायद
जिसके विरोध में
सिरफिरों ने उठा लिये पत्थर
जो कि
ज़ेहाद के नाम पर किया जाता है अक्सर
हुक्मरानों ने दिया उन्हें कई अवसर
सुधरने का
पर मज़हबी ज़ुनून है भाई
जिसने खोद रखी है
इंसानों के बीच खाईं
हर बात की हद होती है
धीरे-धीरे हुक्मरान मज़बूत होने लगे
और कमज़ोर होने लगे अलगाववादी
जिन्हें चाहिए थी आज़ादी
शायद नहीं
बस आज़ादी के नाम पर
चमकानी थी अपनी सियासत
एकाएक
ऊँट ने करवट बदला
और सब सलाखों के पीछे
नज़र आये
एलान कर दिया गया
अपने ही घरों में
कैद रहने का
ताकि माहौल हिंसक न हो सके
जिसका ढिंढोरा पीटा गया
विश्व पटल पर
तथाकथित बुद्धिजीवियों की बुद्धि को
मानो चुनौती दे दी गयी हो
वे चीखते- चिल्लाते रहे
पर हुक्मरानों के कान पर जूँ तक नहीं रेंगा
और एलान किया गया कि
फिर से ज़न्नत बनाएंगे
इस सरज़मीं को
आगे देखिए क्या होता है
माँ भारती के इस शिरमौर को

गिरिजेश"गिरि"

Dozakh E Hind  (Hail of India)

The days when, the land which was called  the paradise of the entire world, now became Dozakh e Hind (Hail of India).This land mentioned in Kalhan's Rajatarangini, If it was not heaven,but not less than heaven.That's why The Mughal ruler Jahangir also said "Gar Bar Rue Zameen Asto Hami Asto, Hami Asto, Hami Asto ". Maybe, he has to say this,This paradise got evil noticed .And since then it started to make it a game of hail.The ruler was belonged to any religion , But the people of the land as victims suffered only one by one community of opposite religions .Persecution kept growing and the earth slowly continued to be jealous It was worst when half of the population been rendered homeless .Screwed up to their daughters and daughter-in-laws. Surrey common men of particular community were chased out of the valley. River of blood were shed ,But the rulers were silent , Because they had to do politics.Then the black shadow surrounded the valley .And the whole valley became darker. Shikhas were cut and caps were put on over them. Still rulers were silent , What they could do. They were so called  pioneer of democracy that was lifted. The golden color has disappeared from the valley And the entire valley turned black .Then the winds of change lasted Delhi also changed its sides , and then it started a new drill , against which the vampires picked up stones ,which is often done in the name of Zehad .The rulers gave them many opportunities to improve , but brother, it is a religious obsession Who has dug gaps between humans . Everything has its limits. Slowly the rulers began to strengthen and weakened separatists, who wanted freedom, maybe not , Just in the name of freedom they want to shine his politics . All of a sudden a great change took place. And all were found in the jail. It was declared to remain in their own homes as to be imprisoned , so that the atmosphere does not become violent which was whipped up On the world stage . To the intelligence of the so-called intellectuals as if challenged .They shouted But no response was obtained from the ruler's side .And was announced that they will make it paradise again .See what will happen at next with his Shirmaur (crown) of Maa Bharti .
Girijesh "Giri"

जिंदगी का मकसद (The purpose of life)


इक बात कही थी तुमसे
पर ,
तुमने अनदेखा कर दिया
कुछ इस तरह पेश आये
कि
जैसे कुछ कहा ही नहीं
मैं जानता हूँ , कि
तुम मुझे इग्नोर कर रहे हो
शायद इसलिए कि
कहीं से,
कुछ और कर रहे हो
ये ''और'' ही
जीवन को
संघर्ष की तरफ ले जाता है
यह ही ,
जीवन के फलसफे याद दिलाता है
अच्छा लगा यह जानकर
कि
सीख रहे हो तुम
जीवन के दाँव-पेंच
पर इस तरह
किसी को इग्नोर मत करना
क्योंकि
इससे टूट जाती उसकी आस
और आस टूटने पर
वह टूट कर बिखर जाता है
तोड़कर बिखेर देना
कितना आसान है जिंदगी में
पर उन्हें
एक सूत्र में पिरोये रखना
कितना मुश्किल ?
यह ''मुश्किल '' ही
जीवन का संघर्ष है
और
विकासवादी सिद्धांत भी
जिस पथ पर अग्रसरित होना ही
जिंदगी का मकसद है

गिरिजेश''गिरि''

The purpose of life

I have told you something , but you ignored. You behaved like this that I have said nothing else. I know that you are ignoring me . It may be so that you were doing something else from some where. This "more"  leads the life to conflicts. This reminds the philosophy of life. It is nice to know that you are learning life's teeth. Like this never ignore anyone, because it breaks his expectations. And after breaking his hope he became disbanded .How it is easy to break and spread in the life. But how hard is it difficult in the life to make them with a thread. And this word ''Difficult'' is the struggle of life, which is the Theory of Evolution too. Go forward on which path is the purpose of life.

Girijesh '' Giri ''


Sunday 29 September 2019

संघे शक्तिः (Power is in the union)

संघे शक्तिः

ये सत्य है
तुमने वो नहीं किया
जो हम चाहते थे
या तुम करना चाहते ही नहीं थे
शायद चाहते तो थे
पर कर नहीं सके
जरूर कोई मजबूरी रही होगी
कम से कम हम इतना तो जानते ही हैं
खैर छोड़ो
तुमने तो वो भी नहीं किया
जो वे चाहते थे
जिसे तुम
करना भी चाहते थे
पर कर नहीं सके
एड़ी-चोटी का जोर भी लगाया
पर हुआ क्या?
फिर वही ढाक के तीन पात
फिर भी हम सब हैं साथ साथ
वो भी तो एक मजबूरी ही है
कोई तीरंदाज नहीं है यहां
फिर भी दम्भ कुछ ऐसा ही है
कि सत्य वही है जो उसने कहा
यह नियति का खेल है बाबू
वरना हम भी तूफ़ान थे कभी
जिसे तुम नहीं कर सकते थे काबू
खैर छोड़ो मैं भी कहाँ भटक गया
अपने ही वज़ूद पर अटक गया
अब तो छोड़ दो
तुम, वह, मैं
और आ जाओ ''हम'' पर
क्योंकि हमारा कल्याण
इसी सर्वनाम से होंना है
तुम, वह या मैं से नहीं
इसलिये अब तो मान लो भाई
संघ में ही शक्ति है
यह बात है सही

गिरिजेश ''गिरि''

Power is in the union

It is true that you didn't do that what we were wanted .Or you didn't want. Probably wanted, but not possible . We are sure that there would be some unwilling circumstances. At least we know that much well never mind. You didn't even do that what they wanted, you Also wanted to But not possible . You applied every effort with nails and tooth, but what happened. The same will remain still. We are together which is a  a compulsion too. No one is so expert, yet the conceit is something like that the truth is what he said It's a game of destiny, Otherwise we were also storms once Which you could not .Well leave me where did I go, stuck on my own. Leave it now You, and, me and come "we" Because our tomorrow By the same pronoun Not you or me At least now brother kindly accept it that ''Power is in the union'' only it is right.

Girijesh "Giri"

Sunday 16 June 2019

पिता'('FATHER)

      पिता 

पिता होने का एहसास
तो तब हुआ
जब स्वयं पिता बन गया
क्योंकि पिताजी तो
अपना एहसास कराने से पूर्व ही
छोड़कर चले गए
इस दुनिया से
मां ने
रिक्त स्थान की पूर्ति
करने का प्रयास
उस स्तर तक किया
कि अपना
सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
अपनी संतान पर
अपने सुख-दुःख , इच्छा
सब भूल गयी
महज़ इसलिए कि
उसकी संतान को
पिता के न होने का
एहसास कभी न होने पाए
मगर समय के साथ
जैसे जैसे समझ बढती है
एहसास तो हो ही जाता है
पिता के न होने का
पर मां के त्याग और बलिदान
को देखकर
संतान कभी यह साहस
नहीं कर पाती
कि कर दे अभिव्यक्त
अपनी कमियों की, चाहत की
इसलिए वह भी अपनी ख्वाहिशों का
गला घोंट देती है
और मां की जिंदगी का
एक पूरक बनने की कोशिश में
लग जाती है
ऐसी होती है
एक मां और उसके  संतान की जिंदगी
बिन पिता के .......
गिरिजेश’’गिरि’’


Father

Feeling of father happened when he became a father himself, because dad had left him and gone away from this world. Mother had tried to fill the blanks up to that level, that she gave up everything for her child. She forgot her happiness and sorrow only for this that her child never realize his father’s absence. But as time passes understanding progresses which makes sense of Father's absence, but seeing the mother's sacrifice and  dedication child never dare to express  his own shortcomings. That's why he suppresses his own desires and trying to be a supplement of her mother’s life. This is the life of a mother and her child without father .......

Girijesh '' Giri "

Sunday 9 June 2019

बहशी (DEBACLE)


बहशी

मन व्यथित आज क्यूँ होय रहा
क्यूंकि अब ये सब न जाय सहा
जिस रक्त- मांस से उपजे तुम
उसको ही अब क्यूँ नोंच रहे तुम
गुनाहगार वे ही ही नहीं हैं
भागी दारी हम सबकी सही है
वो तो बीमार मनो रोगी है
पर हम तो स्वस्थ युवा योगी हैं
फिर इतने लाचार क्यूँ हैं हम
निर्बल और असहाय हुए हम
मां भारती करती पुकार है
उसकी बस एक ही दरकार है
जागो उठो खींच लो खाल
बचना नहीं चाहिए बाल
बहशी बनकर घूम रहा है
बोटी-बोटी नोंच रहा है
आदमी नहीं भेंड़िया है वह
रक्त पिपासु हो गया है वह
कुचलो उसके मस्तक को अब
मां के लाल कहाओगे तब
मानवता अब छिन्न हो रही
आधी आबादी जिन्न हो रही
सिन्दूरी अब तिलक लगा लो
पग केसरिया सिर पर बंधवा लो
मां के दामन का कलंक मिटा दो
अबोध बेटियों को न्याय दिला दो
बच कर जाय न एक भी बहशी
चाहे  वह  बैठा     हो   कुर्सी  
मानवता का धर्म यही है
खल का वध दुष्कर्म नहीं है
मां भारति की संतति हो तुम
करो सिद्ध निज शौर्य को अब तुम
               गिरिजेश’’गिरि’’

Debacle

Why is the heart so sad today? Because these are intolerable. That flesh and blood from where thee has generated ,Why are you noping them now .Only they are not criminals but all of us are also equal share holders. He is a mental sick man, But we are a healthy and young
Then why are so helpless and weak . Mother land is calling us and demands to  wake up us pull out skin  of body of that debacle , pull out every hairs from the pores . He is wandering hither and thither in disguise of a debacle to nope the every pieces of flesh. He is a bloody sheep which is thirsty for blood of humanity.We have to suppress him to prove ourselves as son of our motherland.Humanity is now getting distorted Half of the population is going to be inhuman .So put a red mark( Sindoori tilak)on thy forehead.Bend a saffron cloth on thy head and erase the stigma of the mother's right .Give justice to immature girls (abodha daughters). Do not make a debacle to escape away ,Whether he is sitting in the power full chairs .This is the religion of humanity. to kill the evils is not a homicide , so being a son of thy motherland you have to prove thy bravery.
                                  Girijesh '' Giri ''

Wednesday 5 June 2019

दिव्यांग (DISABLE)



दिव्यांग

जिंदगी को पीठ पर,
लादे हुए वह घूमता है
अस्थि मज्जा का वह संकुल
समाज से बस जूझता है
प्रकृति का एक अंग वह भी
नियति की है जंग यह भी
सह रहा है व्यंग्य सब के
फिर भी जीता सर उठा के
एक दृढ़ इच्छा लिए वह
प्रगति पथ पर अग्रसर वह
ठोकरें खाता बहुत है
पर सीखता उससे बहुत है
लक्ष्य कितना भी कठिन हो
जिंदगी से भी जटिल हो
दिव्यांगता बाधक नहीं है
इसी से साधा सही है
लक्ष्य पाने की ही इच्छा ,
कर्मयोगी है बनाती
अन्यथा इक दिव्यांग को
ये दुनिया तो,
बस यूँ ही चिढ़ाती

गिरिजेश ’’गिरि’’

Disable
Carrying his life on the back ,He the combination of bone and marrow swirls and struggles for existence in the society.Although he is a part of nature but he has to struggle for his destiny. Being satirical of all ,Still survives with a strong will. Moving forward on the path of progress Have a lot of stumble but learns much from that. Target may be harder than the complexity of life. Disability is not a hindrance That's fairly true  the desire to achieve the goal, makes a man Karmayogi Otherwise a disable peson is just teased by this world. 

Girijesh '' Giri ''

Sunday 3 February 2019

असमानता (Inequality)

हर कोई आता है लेकर
लफ्फाजों का एक गट्ठर
और
फेंक देता है मुझ पर
ताकि
मैं बता सकूँ उन्हें तौलकर
कि उनका वजन
मुझसे बहुत ज्यादा है
ताकि
वे खुलकर हँस सकें
खिल्लियाँ उड़ा सकें
मैं बार-बार कोशिश करता हूँ
कि , पलड़े हो जाएँ समान
लेकिन रह जाता हूँ
सदा ही अनजान
मैं बनिया नहीं ,
बटखरा हूँ
और यही है
मेरी उपलब्धि

गिरिजेश''गिरि''

INEQUALITY

Everyone comes with the bundle of spoils And throws it to me ,So that I can tell them by weighing that their weight is too more than me  So that they can laugh freely to make me ashamed. I just try again and again to make equal, but stay away unknown. I'm not a bribe,but a weight And this is my achievement.
Girijesh '' Giri ''

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...