Wednesday 27 July 2022

तबाही

 तबाही

धीरे-धीरे लोग छोड़कर जा रहे हैं

लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं

कि आखिर ये क्यूँ जा रहे हैं?

अभी तो इनकी उमर भी नहीं है

जाने की

कोई कहता है कि हृदयघात हो गया

तो कोई कहता है कि पक्षाघात हो गया

आखिर ये सब तो 

ऊनविंश से पहले भी हुआ करते थे

मगर इस कदर कोई जाता था क्या?

पहले भी लोग जाया करते थे 

किन्तु एक वाज़िब कारण हुआ करता था

परंतु अब न तो जाने की कोई उमर रही 

और न कोई वाज़िब कारण

जब उसकी मर्जी हुई, 

तुम चोला छोड़कर चल दिये

कभी मुड़कर भी नहीं देखा कि

जिन्हें तुम छोड़कर जा रहे हो

उनका क्या होगा?

वे भी भयाक्रांत हैं उस मुकुटधारी से 

जिसके शिकार हो गए न जाने कितने

उसके हमले से बचने के उपाय खोजे तो गए

 पर क्या वे असर दार साबित हुए?

 शायद नहीं

 क्योंकि वो वेश बदल बदल कर,

 कर रहा है छापा मार युद्ध

 और हासिल करना है, उसे अपना लक्ष्य

 इसलिये 

 जब हमने उसे रोकने का प्रयास किया

 तो उसने दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर

 दाग दिया हमें

 और हम निस्सहाय होकर 

 शिकार होते रहे उसके

 प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष

 इस प्रकार वह

 प्रकृति के निर्देशों के अनुसार

 हासिल करता रहा अपना लक्ष्य

 क्योंकि

 उसे वापस उस संतुलन को कायम जो करना था

 जिसे हमने स्वार्थ वश विद्रूप कर डाला था

 इसलिए इस तबाही के जिम्मेदार भी

 हम ही हैं कोई दूसरा नहीं

 -गिरिजेश"गिरि"

Destruction


Slowly people are leaving, people are not able to understand, Why are they leaving? They are not even old yet to go. Somebody says it's a heart attack, someone says paralysis happened. After all it's all used to exist even before the nineties, But did anyone go like this People used to go, but there used to be a good reason, But now there is no time to go and no good reason. When he wished, you left your cloak, never looked back, Whom you are leaving. What will happen to them? They are also frightened by that crown bearer. Whose victims became unknown numbers .Looking for ways to avoid his attack, But did they prove effective? probably not. Because by changing disguise, doing raiding war to achieve his goal. That's why, when ever we tried to stop him, he put a gun on the shoulders of others and stained us and we are helpless to become his victims direct or indirect, thus he is achieving his goal, according to the instructions of nature, Because he had to restore that balance, which we squandered out of selfishness. So we are also responsible for this devastation, no one else.


 -Girijesh "Giri"

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...