Sunday 29 September 2019

संघे शक्तिः (Power is in the union)

संघे शक्तिः

ये सत्य है
तुमने वो नहीं किया
जो हम चाहते थे
या तुम करना चाहते ही नहीं थे
शायद चाहते तो थे
पर कर नहीं सके
जरूर कोई मजबूरी रही होगी
कम से कम हम इतना तो जानते ही हैं
खैर छोड़ो
तुमने तो वो भी नहीं किया
जो वे चाहते थे
जिसे तुम
करना भी चाहते थे
पर कर नहीं सके
एड़ी-चोटी का जोर भी लगाया
पर हुआ क्या?
फिर वही ढाक के तीन पात
फिर भी हम सब हैं साथ साथ
वो भी तो एक मजबूरी ही है
कोई तीरंदाज नहीं है यहां
फिर भी दम्भ कुछ ऐसा ही है
कि सत्य वही है जो उसने कहा
यह नियति का खेल है बाबू
वरना हम भी तूफ़ान थे कभी
जिसे तुम नहीं कर सकते थे काबू
खैर छोड़ो मैं भी कहाँ भटक गया
अपने ही वज़ूद पर अटक गया
अब तो छोड़ दो
तुम, वह, मैं
और आ जाओ ''हम'' पर
क्योंकि हमारा कल्याण
इसी सर्वनाम से होंना है
तुम, वह या मैं से नहीं
इसलिये अब तो मान लो भाई
संघ में ही शक्ति है
यह बात है सही

गिरिजेश ''गिरि''

Power is in the union

It is true that you didn't do that what we were wanted .Or you didn't want. Probably wanted, but not possible . We are sure that there would be some unwilling circumstances. At least we know that much well never mind. You didn't even do that what they wanted, you Also wanted to But not possible . You applied every effort with nails and tooth, but what happened. The same will remain still. We are together which is a  a compulsion too. No one is so expert, yet the conceit is something like that the truth is what he said It's a game of destiny, Otherwise we were also storms once Which you could not .Well leave me where did I go, stuck on my own. Leave it now You, and, me and come "we" Because our tomorrow By the same pronoun Not you or me At least now brother kindly accept it that ''Power is in the union'' only it is right.

Girijesh "Giri"

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...