Monday 30 September 2019

जिंदगी का मकसद (The purpose of life)


इक बात कही थी तुमसे
पर ,
तुमने अनदेखा कर दिया
कुछ इस तरह पेश आये
कि
जैसे कुछ कहा ही नहीं
मैं जानता हूँ , कि
तुम मुझे इग्नोर कर रहे हो
शायद इसलिए कि
कहीं से,
कुछ और कर रहे हो
ये ''और'' ही
जीवन को
संघर्ष की तरफ ले जाता है
यह ही ,
जीवन के फलसफे याद दिलाता है
अच्छा लगा यह जानकर
कि
सीख रहे हो तुम
जीवन के दाँव-पेंच
पर इस तरह
किसी को इग्नोर मत करना
क्योंकि
इससे टूट जाती उसकी आस
और आस टूटने पर
वह टूट कर बिखर जाता है
तोड़कर बिखेर देना
कितना आसान है जिंदगी में
पर उन्हें
एक सूत्र में पिरोये रखना
कितना मुश्किल ?
यह ''मुश्किल '' ही
जीवन का संघर्ष है
और
विकासवादी सिद्धांत भी
जिस पथ पर अग्रसरित होना ही
जिंदगी का मकसद है

गिरिजेश''गिरि''

The purpose of life

I have told you something , but you ignored. You behaved like this that I have said nothing else. I know that you are ignoring me . It may be so that you were doing something else from some where. This "more"  leads the life to conflicts. This reminds the philosophy of life. It is nice to know that you are learning life's teeth. Like this never ignore anyone, because it breaks his expectations. And after breaking his hope he became disbanded .How it is easy to break and spread in the life. But how hard is it difficult in the life to make them with a thread. And this word ''Difficult'' is the struggle of life, which is the Theory of Evolution too. Go forward on which path is the purpose of life.

Girijesh '' Giri ''


No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...