Sunday 2 October 2016

सब्र का इम्तिहान (Test of patience)

कितना मुश्किल होता है
सब्र करना
तुम रोज हमें चोट पहुंचाते हो
और चाहते हो
कि हम उफ़ तक न करें
ये कैसे संभव है
ये तो तभी संभव है
जब हमारी धमनियों में
रक्त की जगह पानी हो
जबकि तुम
ये भी अच्छी तरह से जानते हो
कि हम कायर नहीं
अपितु सहिष्णु हैं
जिसे तुम हमारी
कमजोरी समझ बैठे
ठीक एक जिद्दी बच्चे सा
आचरण करने लगे
इतिहास गवाह है
कि जब भी हमारे
सब्र का  बाँध टूटा है
दुश्मनों को
मुंह की खानी पड़ी है
आज भी वही हुआ है
ये तुम्हें अल्लाह की दुआ है
की अभी तक तुम्हारा वजूद
कायम है
इसमें तुम्हारा कोई योगदान नहीं है
बल्कि हमारी संस्कृति, परम्परा
हमें ऐसा करने से रोकती है
हम मानवता का वध करना
नहीं चाहते हैं
पर हैवानियत भी
बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं
इसलिए
एक छोटा सा सन्देश
देना जरूरी है
सो हमने दिया
इस पर भी
यदि नहीं संभले
तो हो जाओ तैयार
शांति के लिए यदि युद्ध अपरिहार्य है
तो शांति की स्थापना के लिए
हम वो भी करेंगे
जिसकी जरूरत होगी
हम भारत माता के वो सच्चे सपूत हैं
जो वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं
जियो और जीने दो हमारा नारा है
और जो भी शान के साथ हमारे जीने में
खलल डालेगा
उसका वजूद मिटाने हमें आता है
विश्वास न हो तो
इतिहास के पन्नों को पलट कर देख लो
इसलिए एक बार फिर हम कहते हैं
हमारे सब्र का इम्तिहान न लो
जय हिन्द 

गिरिजेश’’गिरि’’   

TEST OF PATIENCE

How it is difficult, to have patience. You have hurt us everyday and want, do not we say oops yet. How is this possible? This is only possible, when our arteries have water instead of blood. Although you know it very well that we are not coward but tolerant which is taken by thee as our weakness . It is just a bit stubborn child's conduct. History provoked it that whenever our dam of  patience is broken enemies had to be worsted. Same is happened today. It is the grace of Allah  that you are in the existence yet butIt is not any of your contribution but it is our culture and traditions which prevents us to do so. We don't want to kill humanity but cannot afford brutalism too.Henc a small message is necessary,  so we have given.  If you have not  made thyself correct then get ready. If war is inevitable for peace,to establish peace we will do that too which will be needed. We  are true son of Mother India who believe that whole world is a family. Live and let live is our slogan,  and with the pride in our live who will disturb, we know very well how to erase his existence. If thee have problem to believe then go through the pages of history. So once again we say that do not test our patience.
Jai hind

Girijesh''giri '

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...