Wednesday, 13 July 2016

वज़ूद (EXISTENCE)

अनायास
उल्कापात की तरह
हुआ जन्म
जिसके मूल पिण्ड
अंतरिक्ष में कहीं खो गये
खुद को पाया
एक ऐसी
गरम तप्त
आग्नेय चट्टान पर
जिसके परित:
है,
घने अंधकारों से युक्त खाईं
कितनी विवशता है
कि
न तो चट्टान पर
खड़ा रह पाना संभव है
और
न तो आगे या पीछे बढ़ पाना
फिर भी
एक आस
मन मेँ लिए
करता रहा
उस पल का इंतजार
कि शायद
कुछ ताप
इस चट्टान का कम हो जाय
या
कोई भीषण प्राकृतिक
परिवर्तन हो जाय
और अपना वजूद बचाने मेँ
सक्षम हो जाये।
गिरिजेश"गिरि"

EXISTENCE

Like a meteor I born spontaneously which basic body lost in space somewhere and I found myself on a hot igneous rock around which there is deep dark drench. How helplessness is with me that it is not possible to stand on the rock and inability to move forward or backward, but taking a desire in the mind still awaiting that moments that probably the tempetrature of this rock may reduce or a great natural change may take place and I would be able to save my existence.

Girijesh "Giri"

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...