Tuesday 2 February 2016

प्रदूषण (POLLUTION)

प्रदूषण का
परितः
प्रसार
जिसमें सुधार का
नहीं आसार
हवा
पानी
मृदा
और ध्वनि
तो
कबके
प्रदूषित हो चुके
अब तो
इसने
सेंध लगा दी है
संस्कृति
परंपरा
और विचारों में
लगता यही है कि
एक दिन
इस धरा से
सब कुछ अदृश्य हो जायेगा
रह जायेगा
तो बस
प्रदूषण
क्योंकि
यह
भगवान की नहीं
इन्सान की देन है
तुमने पैदा किया इन्सान
और
इन्सान ने पैदा किया
हैवान
जिससे यह धरती
जो कभी स्वर्ग थी
आज नर्क बन गयी
और
उसमें रह गये तो बस
बिलबिलाते हुए कीड़े
जिसे कई जन्म तक
मुक्ति नहीं मिलेगी
नहीं मिलेगी

गिरिजेश ''गिरि''

POLLUTION
 Through this poem the poet wants to say how pollution is dominating over human beings and we are cause of it. so he says that pollution is spreading everywhere in which there is no chance of improvement. Not likely air,water,soil and sound which are already have polluted, now It is treading culture ,tradition and ideas too. It seems that the day will come when everything will be invisible from the earth and will remain just Pollution only,because this is not creation of God but creation of man.You made a man and he has created the man of devil who had made the earth hell which was heaven earlier on which only crawling warms are remained who cannot get their liberty by taking many of births.

girijesh''giri''

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...