Saturday 27 February 2016

मुद्रा (MONEY)-1and 2

एक 

ये
सिक्कों के गुलाम
एक दिन
कर देंगें बदनाम
बेंच देंगें इस देश को
क्योंकि
इनके लिए
यहाँ की
संस्कृति
परंपरा
पहनावा
सब के सब
पिछड़ेपन की निशानी हैं
ये
इस देश में
पैदा जरूर हुए हैं
लेकिन
इन्हें शर्म आती है
इसे अपना कहते हुए
'परिवार'
नाम की संस्था
अब
पाश्चात्य परिवेश में
ढलकर
भूत बनती जा रही है
आज
इनके लिए
यदि किसी का महत्त्व है
तो वह है
धातु के
ये चंद टुकड़े
या
कागज़ की यह
सांकेतिक मुद्रा
इस देश का किसान
उन्हें
भिखमंगा नजर आता है
वो भूलते जा रहे हैं
कि
वे जो खाते हैं
पीते हैं
या
पहनते हैं
वो
इसी निर्धन किसान की
हाड़-तोड़ मेहनत का फल है
आज गाँव
इन्हें गंदी गली
नजर आता है
जहाँ इन्हें
घुटन होती है
इन्हें
ये
सच नहीं पता है
कि
इन शहरों का अस्तित्त्व भी
इन्हीं गांवों से है
इसलिए
मेरे देश के
गुमराह नागरिकों
अपनी माटी से
प्यार करो
क्योंकि
इसी ने तुम्हें
पैदा किया है
पाला-पोशा है
यह धरती नहीं
तुम्हारी मां है
जिसके वजूद को समझो
नहीं तो एक दिन तुम
अनाथ हो जाओगे

गिरिजेश''गिरि''

MONEY-1

Through this poem the poet wants to message to them who give more value to money and urban cultures indisguise of western environment, so he says that These coins slave one day would make infamous and will sell the land because for them here's culture,tradition clothings all of these are a sign of backwardness. Although they are borned in this country but they are ashamed to say that these are belonged to them. The institution of 'family' is going to be past in this western environment now.Today for them if any thing is important those are  these pieces of metals or these symbolic currency of paper.The farmers of this country are looking as beggars for them.They're going to forget that whatever they eat, drink or wear are the result of the bone-breaking labor of these poor farmers.Today the village is mirrored for them a filthy street where they feel suffoction. Perhaps they dont know the reality that the existence of these cities go through these villages.Hence O' misguided citizens of my country let the love thy land which borned thee and nourished too. This is not earth, it is your mother. So try to understand its existence otherwise the day will come when thee would become orphans.

Girijesh''giri '
दो 

इस बियावान सन्नाटे में
बैठा नर क्या सोच रहा
किस उलझन में आखिर वह है
क्यों अपने केश को नोच रहा
पैसों की दुनिया में पशु हैं
वे पैसों में ही बस खुश हैं
नर जो हो जाता है संपन्न
चाहता देखना सबको विपन्न
नर का स्तर बस पैसा है
अंतर्मन से चाहे जैसा है
विधि का विधान कुछ ऐसा है
जीवन में सब कुछ पैसा है
ऐसे संकीर्ण विचारों में
बैठा नर क्यूँ यह सोच रहा
धन ही जीवन में सब कुछ है
ऐसा ही वह सोच रहा

गिरिजेश''गिरि''

MONEY-2

In this biologist silence  the man is sitting and thinking what ? In which confusion he is and why is he combing his mass of curl. There are beasts in the world of money in which they are happy.The man who gets done wants everyone to see none. Their level is just money either he is internally any type means good or bad soul. Law is something like that everything in life is money,  in such narrow thoughts why  the sitting man is thinking so that money is everything in life.


Girijesh '' Giri ''

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...