Saturday 19 December 2015

सर्जनात्मक मूल्य (CREATIVE VALUE)

मेरा यह स्वार्थ प्रेरित आह्वान
नाश है या निर्मान
जहाँ तक मैं समझता हूँ
दोनों ही छिपे हैं इसमें
यदि दो जिंदगियों का है नाश
तो सर्जनात्मक निर्मान भी है
हर बीता हुआ पल
जनता है शब्द
जो वाक्यों का रूप लेकर
संवेदनात्मक अभिव्यक्ति
बन जाता है
मिलन और विछोह
सुख और दुःख
हास और परिहास
सबको एक रूप देता है
कल्पना की सीढ़ी से
चढ़ता है
यथार्थ की चोटी  पर
क्या स्वीकार्य है यह
लोगों को
यदि नहीं
तो क्या है
ऐसी सर्जना का मूल्य ???

गिरिजेश''गिरि''

CREATIVE VALUE

Through this poem the poet wants to explain his tought about description of reality through his creation. My this self-serving call is destruction or creation? As far as I understand,both are hidden in it. If it is destruction of two lives, then it is creative construction too. Each elapsed minute generates the word which taking the form of a sentence becomes the emotional expression and gives a shape to union and apartness, happiness and sadness, humour and jest . As everyone returns, conceived by ladder climbs up on the top of the reality. Is it acceptable by the people?If not then what is the value of such creativity ???

Girijesh''giri '

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...