Tuesday 15 December 2015

काल और इतिहास ( TIME AND HISTORY)1,2

एक

धूल के कणों को
पानी ऐसा रूप देता है
कि
वे भट्ठी में तपकर
ईंट बन जाते हैं
जिनका उपयोग
एक कलाकार
अपनी कल्पना को
मूर्तरूप देने के लिए करता है
वह
उन्हें तरह-तरह से
काट - छांट कर
इस तरह समायोजित करता है
कि
उसकी कल्पना हो जाती  है
साकार
लेकिन
उसके द्वारा निर्मित
इस ईमारत का उपयोग
वह स्वयं नहीं करता
अपितु
पुनश्च
वह
इसी तरह की कल्पना में
सन्नद्ध हो जाता है
उसे अपनी इस कृति पर
गर्व तो होता है
कि
इसके माध्यम से
वह युगों-युगों तक
इतिहास का अंग बना रहेगा
संभवत:
इसी मृदु अनुभूति में
वह एक दिन
विधान के अनुरूप
काल के गाल में
समां जाता है
लेकिन उसकी कृति
उसे मरने नहीं देती
लोग बरवश
उसे याद  करते हैं
लेकिन काल
जो उसे
अपने गाल में समा सकता है
तो उसकी कृति क्या चीज है
और काल
ऐसा तांडव मचाता है
कि
उसकी कृति
एक बार फिर
अपने मूल रूप में
जो सार्वभौम सत्य है
का रूप धारण करने के लिए
बाध्य हो जाता है
तथापि
स्मृति के रूप में
वह इतिहास का
अंग बना ही रहता है
जिसे काल भी नहीं मेट पाता है
इतिहास भी तो
इसी काल का अंग है
और जब तक काल है
तब तक
उसका इतिहास भी है

गिरिजेश''गिरि''

TIME AND HISTORY

Through this poem the poet wants to explain that how powerful the time is even history is the just segment of time so he describe it through an artiestic way that is, water gives the dust particles a such shape that they forged in a furnace and converted in to bricks which are used by an artiest to make true of his imagination. For this purpose he adjusts it by cutting and customised it to his imagination in the form of a building but he does not use this building for his own purpose, but again he attaches himsef in similar type of imagination. He is proud of his such creation that through it he will be the part of the history by the ages by ages. Possibly in such soft sensation one day he became the victims of time as per natural law, but his  masterpiece does not allow him to die. People are forced to remember him, but time which can destroy his body could be destroy his masterpiece too. for this the time plays its giant game and forced to take its original form of dust to his creation which is universal truth. even though it is being part of the history in the form of memory which could not be destroyed by the time because this history is also the part of time so until that time till then his history is.

                                                 girijesh''giri''


दो 

हे! ईश्वर
सब कुछ कितना है 
नश्वर 
इसका आभास 
अब मुझे होने लगा है 
इस दुनिया में 
न कोई अपना है 
न पराया 
बल्कि 
सब के सब 
अपने-अपने 
स्वार्थों से बंधे हैं 
और
जिंदगी कि इस
बिना पहिये कि गाड़ी में 
नधे हैं 
सब जानते हैं कि 
खाली हाथ आये हैं 
और खाली ही जायेंगे  
लेकिन चंद दिनों की
ख़ुशी के लिए 
इन्सान 
इंसानियत छोड़कर
हैवान बन जाता है 
और अपनों पर ही 
कहर ढाता है 
शायद इसलिए 
क्योंकि 
आज वक्त उसका 
साथ दे रहा है 
वह सक्षम है 
और वक्त 
जिसका साथ नहीं देता 
वह बदनसीब 
कुछ भी करे 
लेकिन समाज में 
अक्षम ही होता है 
और दिन-रात वह 
बस अपनी तकदीर पर रोता है 
क्योंकि 
उसके अंदर 
दुनिया के छल-प्रपंच नहीं हैं 
एक घुटन भरी जिंदगी 
जीने को बाध्य है 
लोग उसकी 
बस खिल्लियाँ उड़ा सकते हैं 
क्योंकि उन्हें 
अपने पर ज्यादा भरोसा है 
लेकिन
शायद वे इतिहास नहीं जानते
कि वक्त ने 
महान से महान
हस्तियों को भी अपने आगे झुकाया है 

गिरिजेश''गिरि''

TWO

O ! God, How much is everything mortal ? Now i am getting started its effects. In this world, No one is his own and none is alien. Rather, everyone themselves are bound by selfishness and life is that a chariot, without the wheel. Everyone knows that they came in this world empty hands and will go empty, but for happiness of few days human except humanity. Becomes a wise man and only on my own wreak havoc probably because today's her is accompanying. He is able more time.Does not accompany.That unknowable, Do anything. But in the society is disabled and day and night just cry on their fate, Because inside it, The world is not treacherous, A junky life is bound to live. People can just blow, Because they have more trust in you,but maybe they do not know history.That time have bowed down the greatest celebrities.

Girijesh '' Giri ''

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...