Wednesday 5 June 2019

दिव्यांग (DISABLE)



दिव्यांग

जिंदगी को पीठ पर,
लादे हुए वह घूमता है
अस्थि मज्जा का वह संकुल
समाज से बस जूझता है
प्रकृति का एक अंग वह भी
नियति की है जंग यह भी
सह रहा है व्यंग्य सब के
फिर भी जीता सर उठा के
एक दृढ़ इच्छा लिए वह
प्रगति पथ पर अग्रसर वह
ठोकरें खाता बहुत है
पर सीखता उससे बहुत है
लक्ष्य कितना भी कठिन हो
जिंदगी से भी जटिल हो
दिव्यांगता बाधक नहीं है
इसी से साधा सही है
लक्ष्य पाने की ही इच्छा ,
कर्मयोगी है बनाती
अन्यथा इक दिव्यांग को
ये दुनिया तो,
बस यूँ ही चिढ़ाती

गिरिजेश ’’गिरि’’

Disable
Carrying his life on the back ,He the combination of bone and marrow swirls and struggles for existence in the society.Although he is a part of nature but he has to struggle for his destiny. Being satirical of all ,Still survives with a strong will. Moving forward on the path of progress Have a lot of stumble but learns much from that. Target may be harder than the complexity of life. Disability is not a hindrance That's fairly true  the desire to achieve the goal, makes a man Karmayogi Otherwise a disable peson is just teased by this world. 

Girijesh '' Giri ''

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...