Wednesday, 5 August 2015

वंदना (prayer)


"वंदना"
काव्य ऐसे प्रस्फुटित,
होता रहा यदि जिंदगी मेँ।
ढल तो जायेगा ये जीवन,
प्रभु तेरी ही वन्दगी मे ॥
है नहीँ अब और इच्छा,
बन सकूँ कुछ और मैँ ।
तन लगे परमार्थ हित मेँ,
हो जाऊँगा धन्य मैँ ॥
वंदना तेरे चरण की,
कर रहा हूँ मैँ प्रभू ।
हो जाये उद्धार मेरा,
मिल सको यदि स्वयंभू॥
¤गिरि;

     If the verses are so profused in his life, he would spend it in the prayer of God.
He has no will to be something else and wants to use his life for public health and welfare, that's why he is praying to god for the reclamation of his life, if The God would keep his hand over him .

                             Girijesh"giri"

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...