Sunday, 12 April 2020

कोरोना (Corona)

कोरोना

हे !
इंसान
कितने गरीब हो तुम
कितने असहाय हो तुम
तुमने लाखों,करोड़ों कमाए
पर क्या कुछ काम आए
कितने छल कपट किये
आखिर किसलिए
आज सब की सुख सुविधाएं
किस काम की
थोड़ी सी लापरवाही
आपको कहाँ से कहाँ
ला पटकती है
ये तो
अब समझ में आ ही गया होगा
सब के सब बेबस
और अपने ही घरों में कैद
जानवर खुले आम घूम रहे हैं
और आप देख रहे हैं उन्हें
खिड़कियों से
न कोई काम न काज
बस सिर्फ आराम
किन्तु फिर भी नहीं है आराम
आखिर इतनी चिंता किस बात की
डर लगता है न
पर किससे?
मौत से?
आखिर क्यूँ?
वो तो एक न एक दिन आएगी ही
फिर ये डर कैसा?
वास्तव में ये डर
इसलिए है
कि आप सोचते हैं कि आपके
दायित्वों को कौन पूरा करेगा?
अरे भाई जो रहेगा
 वो अपनी जिंदगी कैसे जीना है
उसे यह संकट सिखा देगा
इसलिये डरिये नहीं
बल्कि लड़िये
और लोगों को इस जंग से लड़ने के लिये
प्रोत्साहित करिए
क्योंकि जान है तो जहान है
इसलिये घर पर रहिये
और सुरक्षित रहिये।

गिरिजेश"गिरि"

Corona
O Man! How poor are you? How helpless are you? You earned millions and millions, but was anything useful for you? How many tricks applied for it? but why? After all today all the amenities are use less for you. A little carelessness may decline thy life.This must have understood by you now.All of you are helpless and imprisoned in thy own homes, animals are roaming freely ,and you are watching them through windows. There is neither work nor any activities except rest. just relax, but still there is no rest, after all what is so worry? Don't feel scared, but with whom? From death? After all why She will come one day. How is this fear then? Really this fear is, that you think, that who will fulfill thy obligations? Hey! brother who will be, How does he live his life? Will teach him this crisis. So don't be afraid of. Rather fight And encourage the people to fight this war, Because there is life if there is  world, so stay home, and be safe.
Girijesh "Giri"

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...