Sunday 5 April 2020

आओ मिलकर दिया जलाएँ (Let's lit a lamp together)


आओ मिलकर दिया जलाएँ
अंधेरा को दूर भगाएँ
आओ मिलकर दिया जलाएँ
बस्ती – बस्ती गली मोहल्ला
चंहु दिशि हो रहा देखो हल्ला
आई है एक नई बीमारी
जिससे सारी दुनिया हारी
चीन भी हारा , इटली भी हारा
फ़्रांस और जर्मनी भी हारा
इंग्लैंड और स्पेन भी हारे
पहुँच गया अमरीका द्वारे
दुनिया के हर देश त्रस्त हैं
अर्थव्यवस्था सबकी पस्त है
अपने देश की हाल न पूछो
सबकी तुलना में फिर भी न कुछों
जनता कर्फ़्यू से लॉकडाउन तक
ताली थाली से दिया बाती तक
सब कुछ अपनाया है हमने
जो भी कहा है मंत्री जी ने
जीत हमारी होगी निश्चित
नहीं चूक यदि होगी किंचित
रास्ता हमने जो है दिखाया
पूरी दुनिया ने अपनाया
हम जो करते हँसते-हँसते
देखो दुनिया करती नमस्ते
हस्त मिलाप अब दूर हुआ है
शवदाह भी  खूब हुआ है
भारतीय संस्कृति को स्वीकारा
निज संस्कृति से किया किनारा
सामिष बन रहे शाकाहारी
और बने सब अल्पाहारी
आओ मिल कर लौट चले हम
अपने अतीत से कुछ सीखें हम
विश्व गुरु हम बन सकते हैं
दुनिया को कुछ दे सकते हैं
जग का तम  हम दूर भगाएँ
आओ हम सब दिया जलाएँ
गिरिजेश’’गिरि’’

Let's lit a lamp together

Let's lit a lamp together, Shun the darkness,Let's lit a lamp together. There is a noise in the each and every street and suburban areas in all drection that, a  new disease has come, causing the whole world to lose , from which China , Italy, France and Germany  lost. England and Spain also lost.It reached America too.Every country in the world is stricken.The economy is battered.Don't ask about your country. It is nothing compared to other countries. From public curfew to lockdown, Clapping of hands, beating of discs and plates to litting the lamp, We have adopted everything, whatever the minister has said. The victory will be ours if no laps will be some.The way we have shown,the whole world adopted,What we do by laughing, see world say Namaste instead of hello. Shaking of hands is now gone. Cremation has also adopted by the world. Indian culture is accepted and making distance from their own  culture. Now non-vegetarian is becoming vegetarian Let's get back together, and learn something from our past. We may become world's masters and may  give something to the world.We shun the darkness of world. Come let's lit a lamp togather.

Girijesh '' Giri "

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...