Thursday 30 July 2020

दर्द (PAIN)




कैसे बताऊँ मैं
अपना दर्द
बस इतना ही समझ लो कि
दर्द उन्हें भी होता है ,जो
बयां नहीं कर सकते अपना दर्द
आखिर क्यूँ ?
क्या वे बेजुबान होते हैं
तो इसका उत्तर है
जी नहीं
फिर क्यूँ ?
शायद नहीं है उनके पास
अभिव्यक्ति का साधन
या लोग समझ ही नहीं पाते हैं
उनकी भाषा को
बस कातरता भरी दृष्टि
और बेबसी के दो बूँद आँसू
जिन्हें वे समझना ही नहीं चाहते
जो यह समझते हैं कि
दर्द तो सिर्फ उन्हें ही होता है
बाकी लोग तो हैं बेदर्द
जबकि
सच्चाई तो यही है कि
वे लोग हैं
बेरहम और निर्दयी जो
जो दूसरों को
समझते रहे हैं बेदर्द .
गिरिजेश’’गिरि’’

Pain
How can I tell my pain? Just understand that they also have pain, who can not tell their pain. After all why? Are they idle? it's answer is no, Then why ? Maybe they don't have means of expression or people don't understand their languages, Just an innocent eye sight and two drops of  tears of helplessness. They don't want to understand, Who understand that Only they can feel pain,The rest are unrelenting , whereas The truth is that they are the cold hearten people ,That others they have been feeling unrepentant. 

Girijesh '' Giri "

Monday 27 July 2020

अरमान (Desire)



अरमान
अपने हों या किसी और के 
अरमान तो अरमान ही रहते हैं 
अरमानों को संजोए रखने का अरमान 
तो सबने पाल रखा है
एक अरमान ये भी है कि
उनके अरमान अपनी परिणति तक पहुंचे
इसके लिए चाहे भले ही करना पड़े कुर्बान
अपने अरमान
अपने अरमानों की कुर्बानी का अरमान 
भी तो है हमारे पास 
ये अरमान ही है कि नहीं देख सकता हूँ
खंडित होते उनके अरमान
इसलिये कोशिश करता हूँ
हकीकत में बदलने को
उनके अरमान
शायद यही है 
हमारी जिंदगी के अरमान

गिरिजेश"गिरि"

DESIRE

Desires, may be own or someone else's. Desires remains desire.The desire to preserve the desires has been kept by everybody .There is also a desire, who wishes to reach their desires at their culmination. For this even if it is just sacrifice of own desires. It is a desire that I can not see it, to be broken of their desires. So I am just trying to turn it into reality. Their wishes may be the aspirations of my  life.

Girijesh "Giri"

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...