Wednesday, 25 December 2019

कायर (COWARD)

कायर

ये जो खाल ओढ़े बैठे हैं
और अपने आप में ऐंठे हैं
इनके ही कारण ज़ुल्म बढ़ा
इनके अपनों ने जिसे सहा
ये तो चुप तब भी थे
और ये चुप आज भी हैं
जब धरा रक्त से रंजित थी
तब ऐय्याशी में डूब रहे
खुद का वज़ूद तो मिट ही गया
पर जान बचा ली थी इसने
अब वे ही एक समस्या बन
मां की छाती पर लोट रहे
मां भी धिक्कार रही खुद को
ये कैसे लाल जने मैंने
अपनी ही मां के टुकड़े कर
अपनी ही संतति निगल रहे
हे माँ निःशब्द हो रहा मैं
क्या कहूँ जो अब तक नहीं कहे

गिरिजेश"गिरि"

COWARD

These are in disguised persons, who have tamed ego of itself . Actually victimization increased due to them. Which were endured by their loved ones. They were silent even then and  still today too. When the earth was stained with blood, Then they were drowning in the air. They had lost their own existence ,but  saved their lives. Now they are become a great problem and rolling on mother's chest.Mother also damned herself. How did I gave birth such sons who cut their own mother and are swallowing one's own child .Hey mom I'm getting wordless, What to say what i still haven't said.
Girijesh "Giri"

Thursday, 12 December 2019

मजबूर (HELPLESS)

मजबूर

ये फ़िज़ां कैसी है
महसूस होता है कि,
जैसे कुछ हो रहा है
हर तरफ
एक हलचल सी मची है
क्यूँ महसूस हो रहा है कि,
जैसे कुछ बदल रहा है
मैं भी चाहता हूँ
बनना गवाह इस पल का
पर मजबूर हूँ
दायित्व बोध ने
बांध रखे हैं
हमारे पांव
मेरी भी शिराओं में
उबलता रक्त
कलम की रोशनाई बनने को
बेचैन है
पर मजबूर हूँ
शायद
मैं उतना आज़ाद नहीं हूँ
कि
अभिव्यक्त कर सकूं
अन्तः मनस को
आखिर मेरे भी अंदर
एक मष्तिष्क है
जो सोचता भी है
और विचारता भी है
पर
अभिव्यक्ति का खतरा
उठाने से डरता है
शायद
इतना साहस नहीं है कि,
तोड़ सके उन बंधनों को
जो दायित्वों ने बांध रखा है
इसलिए चाहते हुए भी
अनाभिव्यक्त रह जाते हैं विचार
क्योंकि
मजबूर तो
मजबूर ही होता है

गिरिजेश"गिरि"

Helpless
 How is this mood ? Feeling that something is happening everywhere. There is a stir . Why do I feel that something is changing . I too want to become the witness of this moment . But I am forced. The sense of responsibility tied up my feet.  Boiling blood in my veins is being restless to be ink of my writing tools. But I am forced, It maybe I'm not so free,That can express my feelings. After all inside me has a brain, Whoever thinks and also think on expression, Afraid of to take risk of expression of myself. It maybe , and not so courageous,to break those bonds, the obligations that bind so even though, thoughts remain inaudible, because forced then is forced yet.
Girijesh "Giri"

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...