उन्माद
कहाँ से लाते हो तुम पत्थर
इस वैज्ञानिक युग में
जिसका इस्तेमाल
पाषाण काल के लोग करते थे
क्या अंतर है तुममें
और उन आदिवासियों की सोच में
वो तो पशु से इंसान बन रहे थे
और तुम तो
इंसान से पशु बन रहे हो
ये प्रवृत्ति जला देगी मानवता को
फिर से पहुंच जाओगे उसी युग में
जहां फिर से करना पड़ेगा निर्माण
अपने आराध्य का
जिसके लिए तुम मिटा रहे हो मानवता को
झाँको अपने अंदर
एक आर्तनाद सुनाई देगी मानवता की
जो भीख मांग रही होगी
तुम्हारे सिरफिरे मष्तिष्क से
कि बक्श दो मानवता को
अन्यथा प्रकृति के सिवा
कुछ बचेगा क्या?
स्वर्ग - नरक, जन्नत-दोज़ख
कहीं नहीं है
जो कुछ है सब इसी धरती पर है
अब तुम्हारे हाथ में है
कि इस धरती को
दोज़ख बनाओगे
या
जन्नत?
गिरिजेश"गिरि"
Frenzy
From where do you bring stones in this scientific age, which were used by Stone Age people .What is the difference between yours and in the thought of those Nomads. They were becoming humans from animals and you are from man to animal.This trend will burn humanity and will reach you again in the same era ,where construction will have to be done again of thy adorable, or which you are destroying humanity .Peek inside yourself you will hear screech of humanity, who must be begging to your disturbed mind to save the humanity Otherwise, except nature nothing will be left. Heaven or Hell, nothing is anywhere . Everything is on this earth. Now it in your hands that what do you want to make this earth either Hell or Heaven?
Girijesh "Giri"
कहाँ से लाते हो तुम पत्थर
इस वैज्ञानिक युग में
जिसका इस्तेमाल
पाषाण काल के लोग करते थे
क्या अंतर है तुममें
और उन आदिवासियों की सोच में
वो तो पशु से इंसान बन रहे थे
और तुम तो
इंसान से पशु बन रहे हो
ये प्रवृत्ति जला देगी मानवता को
फिर से पहुंच जाओगे उसी युग में
जहां फिर से करना पड़ेगा निर्माण
अपने आराध्य का
जिसके लिए तुम मिटा रहे हो मानवता को
झाँको अपने अंदर
एक आर्तनाद सुनाई देगी मानवता की
जो भीख मांग रही होगी
तुम्हारे सिरफिरे मष्तिष्क से
कि बक्श दो मानवता को
अन्यथा प्रकृति के सिवा
कुछ बचेगा क्या?
स्वर्ग - नरक, जन्नत-दोज़ख
कहीं नहीं है
जो कुछ है सब इसी धरती पर है
अब तुम्हारे हाथ में है
कि इस धरती को
दोज़ख बनाओगे
या
जन्नत?
गिरिजेश"गिरि"
Frenzy
From where do you bring stones in this scientific age, which were used by Stone Age people .What is the difference between yours and in the thought of those Nomads. They were becoming humans from animals and you are from man to animal.This trend will burn humanity and will reach you again in the same era ,where construction will have to be done again of thy adorable, or which you are destroying humanity .Peek inside yourself you will hear screech of humanity, who must be begging to your disturbed mind to save the humanity Otherwise, except nature nothing will be left. Heaven or Hell, nothing is anywhere . Everything is on this earth. Now it in your hands that what do you want to make this earth either Hell or Heaven?
Girijesh "Giri"
No comments:
Post a Comment