Sunday 1 March 2020

सपनों का घर (DREAM HOUSE)

सपनों का घर

यदि घर को स्वच्छ रखना है
तो गंदगी तो साफ करनी ही पड़ेगी
किसी न किसी को उस गंदगी में
हाथ डालना ही पड़ेगा
किसी न किसी को उससे निकलने वाली
सडांध बदबू का सामना तो करना ही पड़ेगा
ताकि आगे आने वाले लोग
स्वच्छ वातावरण में श्वांस ले सकें
सफाई के बाद भी बदबू जाने में समय लगता है
इसलिए उसमें खुसबू देने वाले
पुष्पों एवं ताजी हवा वाले दरख्तों का रोपण
करना होगा
तभी खुशबूदार खुशनुमा घर बन सकेगा
इतना ही नहीं
हमें यह भी ध्यान रखना होगा
कि कहीं फिर से कोई गंदगी न फैला दे
इसलिए सतर्कता के साथ हमें
अपने इस उपवन को सजाना
व सींचना होगा
और यही हमारे सपनों का घर होगा
जहाँ शान्ति समृद्धि और प्यार होगा

गिरिजेश "गिरि"

Dream house

          If the house is to be kept clean, You will have to clean up the mess . Someone in that mess have to put hands too. Someone will have to face the foul smell, so that people coming generation may breathe in a clean environment. It takes time to smell out even after cleaning. So planting of flowers for good smell and fresh air would have required. By doing this only  will make the fragrant home. Not only this, We also have to take care so that no dirt can spread again. So with caution decorate and irrigate your garden. This will be our dream home, Where there will be peace, prosperity and love.

Girijesh "Giri"

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...