Tuesday 29 September 2015

नारी(woman)

हे!
विधाता
क्यूँ किया तुमने
एक ऐसा निर्मान
जिसमे तुम स्वयं उलझ गए
संसार क़ी सारी सुन्दरता
समाहित कर दी तूने इसमें
और इतना जटिल बना डाला
अपनी इस रचना को
जिसे सुलझाना
दुनिया की
सबसे बड़ी
कवायद हो गयी
हर कलाकार की
विषय वस्तु का
केंद्र बनकर रह गयी
यह तुम्हारी कृति
शील
क्षमा
लज्जा
धृति
उपासना
कल्पना
संकोच
सब के सब
उसके चरित्र के
पर्याय बन कर रह गये
दुनिया की सभी भाषाओँ के
आधे से अधिक शब्दकोष
उसी के विशेषन  से
भरे पड़े हैं
कभी वह
वीणा की झंकार बनकर
झंकृत होती है
तो कभी
कवियों के अंतर्मन को
उद्द्वेलित कर
अजस्र प्रेरणा स्रोत बन जाती है
कभी प्यार की मूर्ति बनकर
सामने आती है
तो कभी
रणचंडी बन जाती है
कभी हैवानों की हवस को
शांत करती है
तो कभी
शिशुओं को
जीवन का अभयदान देती है
कभी वह देवी बनकर
लोगों द्वारा
आराध्य हो जाती है
तो कभी
 वहसी दरिंदों का
शिकार हो जाती है
कभी चित्रकार की
 तूलिका का रंग बनकर
कैनवास पर
उभर आती है
तो कभी
शिल्प कार की
छेनी का प्रहार सहकर
दैवीय रूप धारण कर लेती है
इसलिये
हे प्रभु !
यह तुम्हारी सर्जना की
सर्वश्रेष्ठ उलझन का
परिणाम है
जिसके पीछे
यह दुनिया भटक रही है
और यह कहाँ जाएगी ?
यह तुम्हीं बता सकते हो

गिरिजेश ''गिरि''
WOMAN
In this poem the poet wants to say about women which is tremendous creation of the GOD.
O GOD! why have you created such creation in which thyself was confused. You have contended the whole beauty of the world and made it so complicated that it was most difficult to find its solution in the world. it became the centre of the objects of all the artiest. This creation became the synonyms of her character like modesty,perdon, patience,shyness,worship,imagination,hesitation and such on. More than half thesaurus of the world are filled with it's adjectives. some times it chimed the twang of the lute, and some times it overwhelmed the poets and became their inspirations, some times it comes taking the shape of an idol of love and some times it becomes Goddess of destrution, some times it tranquilize the devils and some times it gives the life to the chidren by nourishing them, some times it is worshipped by the people as their GODDESS, and some times becomes the victims of lusty devils, some times it is painted by the artist on the canvas and some times sculpted by the sculpter as idol of GODDESS. There fore it is the result of great confusion of your creation which is chased by the people of the world as wanderer and where ever their their destitation is untold , if yes then you may.

girijesh''giri''

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...