Monday 30 September 2019

दोज़ख ए हिन्द (Hail of India)

दोज़ख ए हिन्द

कभी
सारे जहां की जन्नत कही जाने वाली धरती
आज
दोज़ख ए हिन्द बन गयी है
कल्हण की राजतरंगिणी में वर्णित ये धरती
यदि स्वर्ग नहीं,
तो स्वर्ग से कम भी नहीं थी
तभी तो
मुग़ल शासक जहांगीर ने कहा भी था
"गर बर रुए ज़मीं अस्तो
हमी अस्तो, हमी अस्तो, हमी अस्तो"
शायद उसका ये कहना ही,
इस जन्नत को नज़र लग गयी
और फिर शुरू हो गया
इसको दोज़ख बनाने का खेल
शासक किसी भी मज़हब का रहा
पर जुल्म अवाम ने ही सहा
कभी एक पर
तो कभी दूसरे पर
ज़ुल्मों का सितम
बढ़ता ही गया
और धरती धीरे-धीरे
दोज़ख बनती ही रही
बेइंतहां तो तब हो गई
जब आधी आबादी को
बेघर कर दिया गया
नोंच डाला गया
इनकी बहु बेटियों की अस्मत को
सरे आम खदेड़ दिया गया घाटी से
खून की नदियां बहा दी गयी
पर मौन रहे हुक्मरान
क्योंकि
उन्हें सियासत जो करनी थी
फिर घेर लिया घाटी को काले साये ने
और पूरी घाटी स्याह हो गयी
शिखाओं को काटकर टोपी पहना दिया गया
फिर भी चुप रहे हुक्मरान
कर भी क्या सकते थे
लोकतंत्र का बीड़ा जो उठा रखा था
घाटी से सुनहला रंग विलुप्त सा हो गया
और पूरी तरह से घाटी
स्याह रंग में तब्दील हो गई
तभी कुछ
परिवर्तन की बयार चली
दिल्ली ने भी करवट बदला
और फिर शुरू हो गयी
एक नई कवायद
जिसके विरोध में
सिरफिरों ने उठा लिये पत्थर
जो कि
ज़ेहाद के नाम पर किया जाता है अक्सर
हुक्मरानों ने दिया उन्हें कई अवसर
सुधरने का
पर मज़हबी ज़ुनून है भाई
जिसने खोद रखी है
इंसानों के बीच खाईं
हर बात की हद होती है
धीरे-धीरे हुक्मरान मज़बूत होने लगे
और कमज़ोर होने लगे अलगाववादी
जिन्हें चाहिए थी आज़ादी
शायद नहीं
बस आज़ादी के नाम पर
चमकानी थी अपनी सियासत
एकाएक
ऊँट ने करवट बदला
और सब सलाखों के पीछे
नज़र आये
एलान कर दिया गया
अपने ही घरों में
कैद रहने का
ताकि माहौल हिंसक न हो सके
जिसका ढिंढोरा पीटा गया
विश्व पटल पर
तथाकथित बुद्धिजीवियों की बुद्धि को
मानो चुनौती दे दी गयी हो
वे चीखते- चिल्लाते रहे
पर हुक्मरानों के कान पर जूँ तक नहीं रेंगा
और एलान किया गया कि
फिर से ज़न्नत बनाएंगे
इस सरज़मीं को
आगे देखिए क्या होता है
माँ भारती के इस शिरमौर को

गिरिजेश"गिरि"

Dozakh E Hind  (Hail of India)

The days when, the land which was called  the paradise of the entire world, now became Dozakh e Hind (Hail of India).This land mentioned in Kalhan's Rajatarangini, If it was not heaven,but not less than heaven.That's why The Mughal ruler Jahangir also said "Gar Bar Rue Zameen Asto Hami Asto, Hami Asto, Hami Asto ". Maybe, he has to say this,This paradise got evil noticed .And since then it started to make it a game of hail.The ruler was belonged to any religion , But the people of the land as victims suffered only one by one community of opposite religions .Persecution kept growing and the earth slowly continued to be jealous It was worst when half of the population been rendered homeless .Screwed up to their daughters and daughter-in-laws. Surrey common men of particular community were chased out of the valley. River of blood were shed ,But the rulers were silent , Because they had to do politics.Then the black shadow surrounded the valley .And the whole valley became darker. Shikhas were cut and caps were put on over them. Still rulers were silent , What they could do. They were so called  pioneer of democracy that was lifted. The golden color has disappeared from the valley And the entire valley turned black .Then the winds of change lasted Delhi also changed its sides , and then it started a new drill , against which the vampires picked up stones ,which is often done in the name of Zehad .The rulers gave them many opportunities to improve , but brother, it is a religious obsession Who has dug gaps between humans . Everything has its limits. Slowly the rulers began to strengthen and weakened separatists, who wanted freedom, maybe not , Just in the name of freedom they want to shine his politics . All of a sudden a great change took place. And all were found in the jail. It was declared to remain in their own homes as to be imprisoned , so that the atmosphere does not become violent which was whipped up On the world stage . To the intelligence of the so-called intellectuals as if challenged .They shouted But no response was obtained from the ruler's side .And was announced that they will make it paradise again .See what will happen at next with his Shirmaur (crown) of Maa Bharti .
Girijesh "Giri"

जिंदगी का मकसद (The purpose of life)


इक बात कही थी तुमसे
पर ,
तुमने अनदेखा कर दिया
कुछ इस तरह पेश आये
कि
जैसे कुछ कहा ही नहीं
मैं जानता हूँ , कि
तुम मुझे इग्नोर कर रहे हो
शायद इसलिए कि
कहीं से,
कुछ और कर रहे हो
ये ''और'' ही
जीवन को
संघर्ष की तरफ ले जाता है
यह ही ,
जीवन के फलसफे याद दिलाता है
अच्छा लगा यह जानकर
कि
सीख रहे हो तुम
जीवन के दाँव-पेंच
पर इस तरह
किसी को इग्नोर मत करना
क्योंकि
इससे टूट जाती उसकी आस
और आस टूटने पर
वह टूट कर बिखर जाता है
तोड़कर बिखेर देना
कितना आसान है जिंदगी में
पर उन्हें
एक सूत्र में पिरोये रखना
कितना मुश्किल ?
यह ''मुश्किल '' ही
जीवन का संघर्ष है
और
विकासवादी सिद्धांत भी
जिस पथ पर अग्रसरित होना ही
जिंदगी का मकसद है

गिरिजेश''गिरि''

The purpose of life

I have told you something , but you ignored. You behaved like this that I have said nothing else. I know that you are ignoring me . It may be so that you were doing something else from some where. This "more"  leads the life to conflicts. This reminds the philosophy of life. It is nice to know that you are learning life's teeth. Like this never ignore anyone, because it breaks his expectations. And after breaking his hope he became disbanded .How it is easy to break and spread in the life. But how hard is it difficult in the life to make them with a thread. And this word ''Difficult'' is the struggle of life, which is the Theory of Evolution too. Go forward on which path is the purpose of life.

Girijesh '' Giri ''


Sunday 29 September 2019

संघे शक्तिः (Power is in the union)

संघे शक्तिः

ये सत्य है
तुमने वो नहीं किया
जो हम चाहते थे
या तुम करना चाहते ही नहीं थे
शायद चाहते तो थे
पर कर नहीं सके
जरूर कोई मजबूरी रही होगी
कम से कम हम इतना तो जानते ही हैं
खैर छोड़ो
तुमने तो वो भी नहीं किया
जो वे चाहते थे
जिसे तुम
करना भी चाहते थे
पर कर नहीं सके
एड़ी-चोटी का जोर भी लगाया
पर हुआ क्या?
फिर वही ढाक के तीन पात
फिर भी हम सब हैं साथ साथ
वो भी तो एक मजबूरी ही है
कोई तीरंदाज नहीं है यहां
फिर भी दम्भ कुछ ऐसा ही है
कि सत्य वही है जो उसने कहा
यह नियति का खेल है बाबू
वरना हम भी तूफ़ान थे कभी
जिसे तुम नहीं कर सकते थे काबू
खैर छोड़ो मैं भी कहाँ भटक गया
अपने ही वज़ूद पर अटक गया
अब तो छोड़ दो
तुम, वह, मैं
और आ जाओ ''हम'' पर
क्योंकि हमारा कल्याण
इसी सर्वनाम से होंना है
तुम, वह या मैं से नहीं
इसलिये अब तो मान लो भाई
संघ में ही शक्ति है
यह बात है सही

गिरिजेश ''गिरि''

Power is in the union

It is true that you didn't do that what we were wanted .Or you didn't want. Probably wanted, but not possible . We are sure that there would be some unwilling circumstances. At least we know that much well never mind. You didn't even do that what they wanted, you Also wanted to But not possible . You applied every effort with nails and tooth, but what happened. The same will remain still. We are together which is a  a compulsion too. No one is so expert, yet the conceit is something like that the truth is what he said It's a game of destiny, Otherwise we were also storms once Which you could not .Well leave me where did I go, stuck on my own. Leave it now You, and, me and come "we" Because our tomorrow By the same pronoun Not you or me At least now brother kindly accept it that ''Power is in the union'' only it is right.

Girijesh "Giri"

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...