पिता
पिता होने का एहसास
तो तब हुआ
जब स्वयं पिता बन गया
क्योंकि पिताजी तो
अपना एहसास कराने से पूर्व ही
छोड़कर चले गए
इस दुनिया से
मां ने
रिक्त स्थान की पूर्ति
करने का प्रयास
उस स्तर तक किया
कि अपना
सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
अपनी संतान पर
अपने सुख-दुःख , इच्छा
सब भूल गयी
महज़ इसलिए कि
उसकी संतान को
पिता के न होने का
एहसास कभी न होने पाए
मगर समय के साथ
जैसे जैसे समझ बढती है
एहसास तो हो ही जाता है
पिता के न होने का
पर मां के त्याग और बलिदान
को देखकर
संतान कभी यह साहस
नहीं कर पाती
कि कर दे अभिव्यक्त
अपनी कमियों की, चाहत की
इसलिए वह भी अपनी ख्वाहिशों का
गला घोंट देती है
और मां की जिंदगी का
एक पूरक बनने की कोशिश में
लग जाती है
ऐसी होती है
एक मां और उसके संतान की जिंदगी
बिन पिता के .......
गिरिजेश’’गिरि’’
पिता होने का एहसास
तो तब हुआ
जब स्वयं पिता बन गया
क्योंकि पिताजी तो
अपना एहसास कराने से पूर्व ही
छोड़कर चले गए
इस दुनिया से
मां ने
रिक्त स्थान की पूर्ति
करने का प्रयास
उस स्तर तक किया
कि अपना
सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
अपनी संतान पर
अपने सुख-दुःख , इच्छा
सब भूल गयी
महज़ इसलिए कि
उसकी संतान को
पिता के न होने का
एहसास कभी न होने पाए
मगर समय के साथ
जैसे जैसे समझ बढती है
एहसास तो हो ही जाता है
पिता के न होने का
पर मां के त्याग और बलिदान
को देखकर
संतान कभी यह साहस
नहीं कर पाती
कि कर दे अभिव्यक्त
अपनी कमियों की, चाहत की
इसलिए वह भी अपनी ख्वाहिशों का
गला घोंट देती है
और मां की जिंदगी का
एक पूरक बनने की कोशिश में
लग जाती है
ऐसी होती है
एक मां और उसके संतान की जिंदगी
बिन पिता के .......
गिरिजेश’’गिरि’’
Father
Feeling of father
happened when he became a father himself, because dad had left him and gone
away from this world. Mother had tried to fill the blanks up to that level,
that she gave up everything for her child. She forgot her happiness and sorrow only
for this that her child never realize his father’s absence. But as time passes
understanding progresses which makes sense of Father's absence, but seeing the mother's
sacrifice and dedication child never
dare to express his own shortcomings. That's
why he suppresses his own desires and trying to be a supplement of her mother’s
life. This is the life of a mother and her child without father .......
Girijesh '' Giri
"