Sunday 31 January 2021

जीवन और प्रकृति

जीवन और प्रकृति

वीरान सी जिंदगी में

शिकायतों का दौर

थम सा गया है

एक अदृश्य विषाणु ,

जिसे सजीव कहूँ या निर्जीव ?

किन्तु

कोहराम सा मचा रखा है

चारों तरफ

एक शांत सी हलचल

जिससे हैं सब उद्वेलित

पर विवश हो गए हैं ,

खुद को कैद रखने को .

एकाएक

चिकित्सा तंत्र से

कोई आता है

और उठा लेता है

हममें से किसी एक को

फिर कुछ पता नहीं चलता

और एक दिन सूचना मिलती है कि

वे शिकार हो गए

किसी अदृश्य जीव के

मिलता कुछ नहीं

सिवा सूचना के

यहाँ तक कि

लाश भी नहीं मिलती है

आखिर

कब तक चलेगा

ये मौत का दौर

या मिलेगा कहीं ठौर ?

वैज्ञानिक भी लगा रहे हैं

अपनी एडी -चोटी  का जोर

किन्तु

सफलता कहाँ तक मिलती है ?

यह भी एक प्रश्न चिह्न ही है

होगी कोई रोक-थाम ?

या

प्रकृति अपना रौद्र रूप

दिखा कर ही मानेगी

अंततः

प्रकृति ही नियति है

जिसके आगे सब हैं मजबूर

फिर भी

कोशिश करना

अपना धर्म है

जो हम निभा रहे हैं

बाकी सब कुछ तो

है उसी के हाथ

जिसके अंग तो

हम सब भी हैं

और उससे पृथक

रहा भी तो नहीं जा सकता

गिरिजेश ‘’गिरि’’  

Life and nature

In the life like moor. Round of complaints has gone. An invisible virus, whom should I call animate or inanimate? But it has made a hue and cry everywhere. A quiet movement, from which all of us are stirred up and have become compelled to keep himself imprisoned. All of a sudden from the medical system someone comes and picks up any one from us. Nothing is known and one day it is reported that, he fell prey of an invisible being. We get nothing except information even we don't  get the corpse. After all how long it will go? This is the phase of death Or will you find somewhere? Scientists are also making their best effort, but, how far do you get success? This is also a question mark. Will there be any restriction? or nature will  agree after showing its rage. Finally, Nature is the destiny, beyond which everyone is helpless, still we have to try as per our duty, which we are playing. Everything else is in the hands of nature, whose parts are all of us too. And become separate from it is not possible.

Girijesh "Giri"

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...