Saturday 22 July 2017

गाँव (VILLAGE)

मैं गाँव हूँ ,
पर वक्त की मार से
बदल रहा हूँ हर पल
पल-पल खो रहा हूँ
अपना अस्तित्त्व
पर मिटता नहीं
मेरा वजूद
क्योंकि
मैं हूँ आत्मभूत
जिसकी सर्जना
किसी ने नहीं की
बल्कि
मैंने ही सृजित किया
अपने आप को
अपने भूतों को
जिसका संकाय
मैं खुद हूँ
वक्त के साथ
मैंने अपने आप को
समायोजित किया
तथा परिवेश को अनुकूल बनाया
परिवर्तन तो प्रकृति का नियम है
उसका विरोध तो किया नहीं जा सकता
पर अपने को
प्रकृति के परिवर्तन के साथ
बदलकर ही
बचाया अपने अस्तित्व को
जिसके गवाह
पीढ़ी दर पीढ़ी
मुझमें पलने वाली सन्ततियां हैं
जिन्होंने खुद को मिटाकर
बचाया मेरा वजूद
बदले में
मैंने
पनाह दिया
उनकी आने वाली संतति को
उन्होंने ने ही दिया
मेरा इतिहास
और
जिसके पास इतिहास है
उसे
वक्त कभी समाप्त नहीं कर सकता
और यही है
मेरे वजूद की निरंतरता

गिरिजेश''गिरि''

VILLAGE

I am a village, from time to time changing every moment. Losing momentarily its existence, but do not end my existence because I'm self created, whose creation was not done by any one, rather I created myself and my creatures, whose faculty is I myself. With time, I myself adjusted and optimize the surroundings.Changes are the laws of nature, which can not be opposed. But  with the change of nature only by changing can be saved our existence, whose witness is generation by generation. The creatures got shelter in me saved my existence by removing themselves,in return I laid out to their coming offspring who gave me history and who has history time can never end them and this is the continuation of my existence.

Girijesh '' Giri ''

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...