Friday, 27 November 2015

गरीबी की आग (FIRE OF THE POVERTY)

सब कुछ जल रहा है
पिता तो जल चुके
माँ भी जल रही है
भाई भी जल रहे हैं
गरीबी की आग में
जरुरत है सबको
एक अग्नि निवारक की
उष्णता मारक की
ढूढ़ती हैं
सबकी निगाहें
मुझी में आब
हर सकूंगा क्या मैं
इन सबका ताप
काल की मार से
आक्रांत हैं सब
कितने अशांत हैं सब
नहीं पता है इनको कि
जल तो मैं भी रहा हूँ
धर्म-अर्थ और काम की
आग में
इनको तो दिखती है
आशा की एक किरण
मैं तो भटक रहा
निरा अंधकार में
दहकते हैं सर्वत:
गरीबी के उपमान
होगा क्या कभी
इनका भी अवसान

गिरिजेश''गिरि''

FIRE OF THE POVERTY

Through this poem the poet wants to say that how a family burns in the fire of poverty so he says that everything is burning, father who burnt, mother and brothers are still burning in the fire of poverty. Everybody requires a fire preventive and heat antidote. Eyes of them are seeking coolent in me. May I remove their heat ? How they are striken by times which made them beset troubled.They do not know that I'm burning too, that is the religious, economical and sexual fire.They do look a glimmer of hope in me but I am wandering in utter darkness. It is blazing everywhere the resemblences of poverty, which expires whenever ????

                                       Girijesh''giri '

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...