Monday, 23 November 2015

संघर्ष (STRUGGLE), आज का समाज (TODAY's SOCIETY)

संघर्ष  

महात्मा
हम बना रहे हैं तुम्हें
दुरात्मा
क्योंकि
तुमने ही बनाया था हमें
हरिजन
नहीं मालूम था तुम्हें
कि
हम सिर्फ हैं
दुर्जन
की नहीं है हमने
कभी भी पूजा
नहीं जानते हैं हम
तुम्हारे हरी को
काट डाले थे
तेरे ही दादों-परदादों ने
हमारे कदम
जब भी चाह था जानना
तुम्हारा धरम
तुमने भी तो की थी
अपने पूर्वजों से
बगावत
है उसी का परिणाम
आज की यह
अदावत

गिरिजेश''गिरि''
Through this poem the poet wants to explain the view of those people who never got respect in the society even they never got their religious right to worship their GOD. Mahatma we are making you Scoundrel because you have made us harijan .You did not know that we are just blackguard .We have not to have anytime worship. We do not know thy GOD. Thy ancestors had cut our steps.When ever we want to know  your religion. Even thee did thy ancestors uprise, the result is the same today's feud.

                                           girijesh''giri''

आज का समाज 


कैसा है
यह आज का समाज
क्या यही है
गाँधी के सपनों का स्वराज
चल रहा है
इंसानियत पर
हैवानों का राज
क्यूँ प्रताड़ित किया जा रहा है
आज का यह निर्बल समाज
टूटते हैं सबल निर्बल पर
जैसे छोटी पक्षियों पर बाज
बढ़ रहे हैं देश में
दिन-प्रतिदिन
चोर और दगाबाज
क्या इसी पर होता है
हर हिन्दुस्तानी को नाज
क्या यही है
गाँधी के सपनों का स्वराज

गिरिजेश''गिरि''


TODAY'S SOCIETY

How is it ? Today's society Is it Swaraj of Gandhi's dreams. It is going on the dominence of ill minded persons over humane.Why is being tortured Today's weak and feeble Society. Poewrful persons swooped down over weakness  like the hawks on small birds . Today day by dayt hieves and deceitful persons are growoing in the country. Does it happen pride to every Indian. Is it the Swaraj of Gandhi's dreams

Girijesh '' Giri ''

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...