Sunday, 29 September 2019

संघे शक्तिः (Power is in the union)

संघे शक्तिः

ये सत्य है
तुमने वो नहीं किया
जो हम चाहते थे
या तुम करना चाहते ही नहीं थे
शायद चाहते तो थे
पर कर नहीं सके
जरूर कोई मजबूरी रही होगी
कम से कम हम इतना तो जानते ही हैं
खैर छोड़ो
तुमने तो वो भी नहीं किया
जो वे चाहते थे
जिसे तुम
करना भी चाहते थे
पर कर नहीं सके
एड़ी-चोटी का जोर भी लगाया
पर हुआ क्या?
फिर वही ढाक के तीन पात
फिर भी हम सब हैं साथ साथ
वो भी तो एक मजबूरी ही है
कोई तीरंदाज नहीं है यहां
फिर भी दम्भ कुछ ऐसा ही है
कि सत्य वही है जो उसने कहा
यह नियति का खेल है बाबू
वरना हम भी तूफ़ान थे कभी
जिसे तुम नहीं कर सकते थे काबू
खैर छोड़ो मैं भी कहाँ भटक गया
अपने ही वज़ूद पर अटक गया
अब तो छोड़ दो
तुम, वह, मैं
और आ जाओ ''हम'' पर
क्योंकि हमारा कल्याण
इसी सर्वनाम से होंना है
तुम, वह या मैं से नहीं
इसलिये अब तो मान लो भाई
संघ में ही शक्ति है
यह बात है सही

गिरिजेश ''गिरि''

Power is in the union

It is true that you didn't do that what we were wanted .Or you didn't want. Probably wanted, but not possible . We are sure that there would be some unwilling circumstances. At least we know that much well never mind. You didn't even do that what they wanted, you Also wanted to But not possible . You applied every effort with nails and tooth, but what happened. The same will remain still. We are together which is a  a compulsion too. No one is so expert, yet the conceit is something like that the truth is what he said It's a game of destiny, Otherwise we were also storms once Which you could not .Well leave me where did I go, stuck on my own. Leave it now You, and, me and come "we" Because our tomorrow By the same pronoun Not you or me At least now brother kindly accept it that ''Power is in the union'' only it is right.

Girijesh "Giri"

Sunday, 16 June 2019

पिता'('FATHER)

      पिता 

पिता होने का एहसास
तो तब हुआ
जब स्वयं पिता बन गया
क्योंकि पिताजी तो
अपना एहसास कराने से पूर्व ही
छोड़कर चले गए
इस दुनिया से
मां ने
रिक्त स्थान की पूर्ति
करने का प्रयास
उस स्तर तक किया
कि अपना
सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
अपनी संतान पर
अपने सुख-दुःख , इच्छा
सब भूल गयी
महज़ इसलिए कि
उसकी संतान को
पिता के न होने का
एहसास कभी न होने पाए
मगर समय के साथ
जैसे जैसे समझ बढती है
एहसास तो हो ही जाता है
पिता के न होने का
पर मां के त्याग और बलिदान
को देखकर
संतान कभी यह साहस
नहीं कर पाती
कि कर दे अभिव्यक्त
अपनी कमियों की, चाहत की
इसलिए वह भी अपनी ख्वाहिशों का
गला घोंट देती है
और मां की जिंदगी का
एक पूरक बनने की कोशिश में
लग जाती है
ऐसी होती है
एक मां और उसके  संतान की जिंदगी
बिन पिता के .......
गिरिजेश’’गिरि’’


Father

Feeling of father happened when he became a father himself, because dad had left him and gone away from this world. Mother had tried to fill the blanks up to that level, that she gave up everything for her child. She forgot her happiness and sorrow only for this that her child never realize his father’s absence. But as time passes understanding progresses which makes sense of Father's absence, but seeing the mother's sacrifice and  dedication child never dare to express  his own shortcomings. That's why he suppresses his own desires and trying to be a supplement of her mother’s life. This is the life of a mother and her child without father .......

Girijesh '' Giri "

Sunday, 9 June 2019

बहशी (DEBACLE)


बहशी

मन व्यथित आज क्यूँ होय रहा
क्यूंकि अब ये सब न जाय सहा
जिस रक्त- मांस से उपजे तुम
उसको ही अब क्यूँ नोंच रहे तुम
गुनाहगार वे ही ही नहीं हैं
भागी दारी हम सबकी सही है
वो तो बीमार मनो रोगी है
पर हम तो स्वस्थ युवा योगी हैं
फिर इतने लाचार क्यूँ हैं हम
निर्बल और असहाय हुए हम
मां भारती करती पुकार है
उसकी बस एक ही दरकार है
जागो उठो खींच लो खाल
बचना नहीं चाहिए बाल
बहशी बनकर घूम रहा है
बोटी-बोटी नोंच रहा है
आदमी नहीं भेंड़िया है वह
रक्त पिपासु हो गया है वह
कुचलो उसके मस्तक को अब
मां के लाल कहाओगे तब
मानवता अब छिन्न हो रही
आधी आबादी जिन्न हो रही
सिन्दूरी अब तिलक लगा लो
पग केसरिया सिर पर बंधवा लो
मां के दामन का कलंक मिटा दो
अबोध बेटियों को न्याय दिला दो
बच कर जाय न एक भी बहशी
चाहे  वह  बैठा     हो   कुर्सी  
मानवता का धर्म यही है
खल का वध दुष्कर्म नहीं है
मां भारति की संतति हो तुम
करो सिद्ध निज शौर्य को अब तुम
               गिरिजेश’’गिरि’’

Debacle

Why is the heart so sad today? Because these are intolerable. That flesh and blood from where thee has generated ,Why are you noping them now .Only they are not criminals but all of us are also equal share holders. He is a mental sick man, But we are a healthy and young
Then why are so helpless and weak . Mother land is calling us and demands to  wake up us pull out skin  of body of that debacle , pull out every hairs from the pores . He is wandering hither and thither in disguise of a debacle to nope the every pieces of flesh. He is a bloody sheep which is thirsty for blood of humanity.We have to suppress him to prove ourselves as son of our motherland.Humanity is now getting distorted Half of the population is going to be inhuman .So put a red mark( Sindoori tilak)on thy forehead.Bend a saffron cloth on thy head and erase the stigma of the mother's right .Give justice to immature girls (abodha daughters). Do not make a debacle to escape away ,Whether he is sitting in the power full chairs .This is the religion of humanity. to kill the evils is not a homicide , so being a son of thy motherland you have to prove thy bravery.
                                  Girijesh '' Giri ''

Wednesday, 5 June 2019

दिव्यांग (DISABLE)



दिव्यांग

जिंदगी को पीठ पर,
लादे हुए वह घूमता है
अस्थि मज्जा का वह संकुल
समाज से बस जूझता है
प्रकृति का एक अंग वह भी
नियति की है जंग यह भी
सह रहा है व्यंग्य सब के
फिर भी जीता सर उठा के
एक दृढ़ इच्छा लिए वह
प्रगति पथ पर अग्रसर वह
ठोकरें खाता बहुत है
पर सीखता उससे बहुत है
लक्ष्य कितना भी कठिन हो
जिंदगी से भी जटिल हो
दिव्यांगता बाधक नहीं है
इसी से साधा सही है
लक्ष्य पाने की ही इच्छा ,
कर्मयोगी है बनाती
अन्यथा इक दिव्यांग को
ये दुनिया तो,
बस यूँ ही चिढ़ाती

गिरिजेश ’’गिरि’’

Disable
Carrying his life on the back ,He the combination of bone and marrow swirls and struggles for existence in the society.Although he is a part of nature but he has to struggle for his destiny. Being satirical of all ,Still survives with a strong will. Moving forward on the path of progress Have a lot of stumble but learns much from that. Target may be harder than the complexity of life. Disability is not a hindrance That's fairly true  the desire to achieve the goal, makes a man Karmayogi Otherwise a disable peson is just teased by this world. 

Girijesh '' Giri ''

Sunday, 3 February 2019

असमानता (Inequality)

हर कोई आता है लेकर
लफ्फाजों का एक गट्ठर
और
फेंक देता है मुझ पर
ताकि
मैं बता सकूँ उन्हें तौलकर
कि उनका वजन
मुझसे बहुत ज्यादा है
ताकि
वे खुलकर हँस सकें
खिल्लियाँ उड़ा सकें
मैं बार-बार कोशिश करता हूँ
कि , पलड़े हो जाएँ समान
लेकिन रह जाता हूँ
सदा ही अनजान
मैं बनिया नहीं ,
बटखरा हूँ
और यही है
मेरी उपलब्धि

गिरिजेश''गिरि''

INEQUALITY

Everyone comes with the bundle of spoils And throws it to me ,So that I can tell them by weighing that their weight is too more than me  So that they can laugh freely to make me ashamed. I just try again and again to make equal, but stay away unknown. I'm not a bribe,but a weight And this is my achievement.
Girijesh '' Giri ''

Friday, 19 October 2018

राम-रावण संस्कृति (RAM-RAVAN CULT)


राम-रावण संस्कृति

हर वर्ष दहन होता रावण
पर कमी नहीं आती उनमें
तब तो रावण लंका मेँ था
अब तो दुनियाँ में फैल गया
थे पुरुष श्रेष्ठ, पुरुषोत्तम तुम
पर कोई पुरुषोत्तम अब तक न हुआ
वो रक्ष संस्कृति का रक्षक
मर कर भी निज संस्कृति का वाहक
तुम आर्य संस्कृति के रक्षक
तेरी संतति ही हुई भक्षक
जिस लंका का वह राजा था
अब एक भी राक्षस वहाँ नहीं
पर तेरे आर्यावर्त में तो
हर गली में राक्षस जिंदा हैं  
तुम पुरुष श्रेष्ठ थे कहने मेँ
 हम आज क्यूँ शर्मिंदा हैं
तेरी संतति मेँ ही क्यूँ
रावण अब तक जिंदा है
वो रक्ष संस्कृति का मालिक
फिर भी उसमें मर्यादा थी
पर अपनी संतति को देखो
जो वहशी बन कर घूम रही
अपनी ही बहन बेटियों की
वो बोटी-बोटी नोच रही  
तुम रावण का संहार किए
पर रक्ष संस्कृति नहीं गयी
वो रक्तबीज बन करके ही
तेरी संस्कृति को निगल गयी
तुम तो बस याद किए जाते
पर रावण जन-जन मेँ जिंदा है
हे प्रभु क्षमा याचना तुझसे
कहने मेँ गिरि भी शर्मिंदा है
-गिरिजेश ‘’गिरि’’

RAM-RAVAN CULT

Ravan  is being fired on every year but no fall is fond in them. At that time there was Ravana only  in Lanka, but now adays he is found everywhere in the world. Thee was a greatest human being bur after that no such personality took birth yet on the earth . He was protector of devil cult and continued it even after death.You were protector of the Aryan culture which was eunuched by thy descendants. He was the king of the Lanka where now there's no one monster. But in your order the monsters are alive in every street.You were the best man to say for which we are ashamed today . Why Ravan is still alive in thy orders. He was the king of the devil cult, but had a noble limit.Look at your off springs, who are roaming wildly and making victims of their own sisters and daughters.You killed Ravana but could not erase the devil cult and becoming a blood base swallowed thy cult.You are just remembered but Ravana is still alive in the people.Oh my lord let me excuse to say that me too is embraced for that.



-Girijesh "Giri"

Wednesday, 15 August 2018

चकबन्दी गौरव गान (PRIDE SONG OF CONSOLIDATION)

   
आओ हम सब मिलकर गायें
चकबन्दी की अलख जगायें
बिखरी जोतों से छुटकारा
मिलता है चकबंदी द्वारा
संयुक्त जोतों से छुटकारा
सब के हिस्सों का बँटवारा
सभी त्रुटियों को दूर करवाओ
रकबा नाम सब ठीक करवाओ
हर चक को रास्तों से जोड़ो
विवाद दूर कर दिल-दिल जोड़ो
भूमिहीन की एक ही आस
आबादी विस्तार हो घर के पास
सार्वजनिक मद की भूमि से
ग्राम्य विकास ग्राम सभा भूमि से
गांव-गांव चौपाल लगाएं
आओ हम सब मिलकर गायें

                गिरिजेश''गिरि'

PRIDE SONG OF CONSOLIDATION

Lets wake up the chaos of consolidation by which we get rid of scattered holdings. So lets come and we all sing together to get rid of the combined holdings and distribution of shares of each. Let remove all types of errors regarding area and name. Connect each plots with paths and remove all the disputes by connecting heart to heart. There is only one desire of landless to get extension of Abadi land near to their accommodation. Let make the rural development from Gram Sabha land, so lets held the meetings in each village and sing together the pride song of consolidation.

                                                                            Girijesh '' Giri '



  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...