Tuesday, 1 May 2018

मजदूर दिवस(LABOR DAY)

 मजदूर दिवस

क्या है इसका आशय
क्यों मनाते हैं
हम इसे
क्या इस दिन
मजदूरों के कल्याण के लिए कुछ किया गया था
या
आज के बाद कोई मजदूरी नहीं करेगा
या फिर
आज से मजदूरी करना लोग प्रारम्भ करेंगें
मेरे तो कुछ समझ में नहीं आता
क्या शारिरिक श्रम करने वाला ही
मजदूर होता है
या फिर
काम के बदले प्रतिफल प्राप्त करने वाला
व्यक्ति मजदूर होता है
तो क्या स्त्रियां मजदूर नहीं होती
या
उन्हें काम के पैसे नहीं मिलते
एक ने कहा वे मजदूरनियाँ होती है
तो फिर
मजदूरों की पत्नियों को क्या कहा जाता है
सब कुछ
गड़बड़ सा लगता है
क्या सेक्स वर्कर्स को भी
मजदूर दिवस मनाने का अधिकार है?
आखिर पैसे तो वे भी लेते हैं
और अपने शरीर का पसीना क्या
बहुत कुछ बहाते हैं
अपनी शील
अपनी लज्जा
अपनी हया
या यूं कहें कि
अपना सब कुछ
वो भी पैसे के लिए
मजबूरी में सब कुछ करती हैं
ठीक उसी तरह
जैसे कोई मजदूर अपना पेट भरने के लिए करता है
ये तो अपना पेट भरने के साथ साथ
तृप्त करती हैं
या यूं कहें कि
मिटाती हैं भूख
उनके जिस्म की अपने जिस्म से
जिनके पास है हवस और पैसा
ये ही वे लोग हैं
जो दिवस मनाने की संस्कृति से प्रसूत हैं
एक पूर्व लिखित व्याख्यान से
मजदूर दिवस पर भी व्याख्यान देने के उपरांत
ये आगे बढ़ जाते हैं अगले दिवस की तैयारी में
और छोड़ जाते हैं
अपने पीछे सिर्फ अपनी फैलाई गंदगी
जिसे साफ करने के लिए
फिर आता है
कोई मजदूर
जिसे तो ये भी ज्ञात नहीं कि
मजदूर दिवस क्या होता है?
ज्ञात है तो बस
अपनी और अपने परिवार की भूख
जिसके लिए
वो बना है मजबूरी में मजदूर।

गिरिजेश"गिरि"

LABOR DAY

What is its meaning ? Why do we celebrate it ? Was something done for the welfare of the workers on this day ? Or no body will do for wages after today or else, Wages will start from today. I do not understand anything. Is it the person who does physical labor is the laborer. or else the person who get consideration for work is a laborer? So are women not laborers ? Or they do not get money for their work.One said they are laboreresses Then What are the wives of the laborers. Everything seems like a mess. Do sex workers have right  to celebrate it as Labor Day ? After all, they also take money to sweat from their body even their mood, shame or we can say that they shed their everything only for money. They do everything in compulsion in common with like a laborer to fill their stomach. Along with it they also satisfy the lust of rich persons.These are those people who are generated from the culture of celebration of a Day by a pre-written lecture. After lecture on Labor Day they move forward in the next day's preparation and leave behind them their own spreading dirt, To clean that dirt labourers come again who do'nt know even what is a Labor Day? They Just know
the hunger of themselves and their families for whom
they have become the laborer in compulsion.

Girijesh "Giri"

No comments:

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...