Sunday 7 May 2017

आत्मालाप (MURMURING)-1,2

एक 

दिन ब दिन क्षीण होती आवाज़
जिसकी झंकार
अब कानों तक नहीं पहुंचती
उसका शांत हो जाना ही अच्छा है
क्योंकि
ऐसी आवाज़ जो सुनी न जा सके
आवाज़ नहीं होती
अपनी भंडास निकालने के लिए
तुम आत्मालाप तो कर सकते हो
लेकिन संवाद नहीं
क्योंकि
यह आवाज़
उन कानों तक नहीं पहुंचती है
जहाँ पहुँचना चाहिए
शायद इस आवाज़ में
वो ध्वनि तीव्रता नहीं है
जो
धनवानों की आवाज़ में होती है
वो अपनी आवाज़
सबको सुना सकते हैं
और तुम
खुद अपनी आवाज़ नहीं सुन सकते
फिर
ऐसी  आवाज़ का क्या मतलब है ?
जो
सिर्फ
आत्मालाप तक ही
सीमित है

गिरिजेश''गिरि''

MURMURING

ONE

Day by day voice goes to feeble, whose chimes cannot reach to the ears.It's good to calm down  because unrecognizable sound is not sound. To remove thy trust thee can do murmuring only but not communication because this voice does not reach to those ears, where to reach. Maybe that in this voice has no such intensity which are in the voice of the rich. They can make hear to everyone and you can not hear your own voice. So what does mean of such voice ?that only till spirit is limited.

Girijesh '' Giri ''

दो 

क्रूरता की भी हद होती है
हे! ईश्वर
तुम क्यों
इतना क्रूर मजाक
मेरे साथ कर रहे हो
आखिर
मैंने क्या बिगाड़ा है
तुम्हारा
क्यूँ हमारी दूरियां
बढ़ती जा रही हैं
क्यूँ हम
बर्बादी की तरफ
बढ़ते जा रहे हैं
क्या बर्बादी में भी
किसी को सुख
मिल सकता है
आखिर कैसे समझाऊं
अपने आपको
कि यही
हमारी नियति है
आज
इंतजार
आहट
यादें
तड़पन
छटपटाहट
उद्वेलन
और आत्मालाप
यही मेरे सच हैं
जिन्हें मुझे
बरबस स्वीकारना पड़ता है
उन्हें तो
शायद
इसी में सुख है
लेकिन
मेरी समझ में
यह बात कभी नहीं आती
कि
आखिर
ऐसा क्यों है
मेरे संज्ञान में
आज तक ऐसा नहीं हुआ
लेकिन
शायद
जिंदगी का
ये भी एक कटु अनुभव है
जिसे मैं चाहूँ
या न चाहूँ
स्वीकारना तो मुझे है ही
वो तो नासमझ है
जो
मेरी बदनसीबी को
स्वीकार नहीं पा रही है
और  शायद
इसी का प्रतिशोध
वह लेना चाहती है
क्योंकि
उसे जीवन का सच नहीं पता है
कि  यह रास्ता
सिर्फ बर्बादी की  तरफ जाता है
जिससे
किसी को
सुख नहीं मिल सकता है
किसी को भी नहीं

गिरिजेश''गिरि ''

TWO

There is a limit to cruelty. Hey! God, Why are you doing so cruel jokes with me? After all, what have I spoiled your's? Why do our distances are growing up. Why do we are going to waste. Does any pleasure may get from ruin.How can I make to explain myself, that's it is Our destiny. Today waiting,  memories, fierceness, flutter, uproot and soul. These are  my truth which I have to accept. These may be happiness for them but in my understanding it never comes .After all why is it like this? In my cognition, This has not happened so far but maybe this is also a bitter experience of life. What I want or do not want have to accept me.she is an innocence who cannot understand my goddess and even can not accept and perhaps reprisal of this she wants to take, because she does not know the truth of life, that this is the way which just goes to waste.Whereby happiness can not be found by no one else.

Girijesh '' Giri ''



No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...