Saturday 13 May 2017

घंटा (THE BELL)

घंटा जो लटका दिया गया है
देवालय में
हर क्षण बजने के लिए
ताकि अनुरणित हो सके
उसकी गूँज
और मानव अपने
दानवत्व को छोड़कर
व्यक्त कर सके अपनी श्रद्धा
कभी सोचा ?
कि
उसका अस्तित्व किससे है ?
नहीं न !
सोच भी नहीं सकते
क्योंकि
तुम्हें तो सिर्फ
दिखानी है अपनी श्रद्धा
उन बेजान बुतों को
जिनके तो ज्ञानेन्द्रियाँ भी नहीं हैं
खैर छोड़ो
मैं बताता हूँ तुम्हें कि
क्या है ?
घंटे का अस्तित्व
घंटा तब तक बेजान है
या
यूँ कहें कि
वह घंटा ही नहीं है
जब तक नहीं है उसमें
लटकने वाली जिह्वा
जो घंटे के उदर में
टकराकर
बताती है
मानव की
दैवीय श्रद्धा

गिरिजेश''गिरि''

THE BELL

The bell which has been hung in the temple to ring every moment,so that its echo spread every where and human beings getting rid of their demonism may express their faith. Have you thought  ever ? That what is its existence? No ! not at all. Can not even think because you have to show just thy faith to those lifeless idols who do not even have the organs of the senses. Well never mind,I tell you that what is it's existence Bell is lifeless or can say so that's not the same bell unless it has Hanging tongue, which strikes into the abdomen of the bell. Its collision tells the
divine devotion of human beings.

Girijesh '' Giri ''

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...