Monday 16 May 2016

अनाम सम्बन्ध (UNKNOWN RELATION), एक बार यूँ ही (ONCE UPON A TIME)

मुझे तुमसे कुछ हो गया है
क्या हो गया है
यह तो मैं भी नहीं जानता
प्यार तो है नहीं
क्योंकि इसमें वासना है
वात्सल्य तो है नहीं
सख्य या माधुर्य भी नहीं
आखिर क्या है
यदि तुम जानती हो
तो बता दो ना

गिरिजेश''गिरि''

UNKNOWN RELATION

I got something with you. What is it,even I do not know. Its not a love because it has lust,its not Vatsalya, sakhya or even madhurya. What the hell is If you know So do tell me please .
            Girijesh''giri '

एक बार यूँ ही 

एक बार यूँ ही
टकरा गयी थी वह
ज्यूँ ही उठाई नजरें
शरमा गयी थी वह
अनबोले ही निगाहों से
दिया था सब कुछ कह
था भीत के इस पार मैं
उस पर झुकी थी वह
मैंने उठाई नजरें
तो जा चुकी थी वह
तब से तड़प रहा हूँ
जब से मिली थी वह

गिरिजेश''गिरि''

ONCE UPON A TIME

Once upon a time, She was collapsed. As she raised her eyes she was ashamed , and being speechless with her eyes she told everything. I was this side of the wall and she was leaning on that side. I lifted my eyes but she was gone, Since then I was feeling isolation, When she was she met.

Girijesh '' Giri ''

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...