Monday, 30 March 2020

परम सत्ता ( ABSOLUTE POWER)


परम सत्ता

हे विधाता
हमें कुछ नहीं आता
ये तो अहंकार है
मानव जाति का
जो खुद को
खुदा से भी ऊपर समझने लगा
समझ में तो तब आया
जब उसे
जीवन का झटका लगा
कितना मगरूर
हो गया था इंसान
और आज कितना
मजबूर हो गया है इंसान
प्रकृति को नष्ट
करने चला था इंसान
भूल गया था कि
वह भी प्रकृति का ही अंग है
जिसका संतुलन बना रहना जरूरी है
अपने को खुदा का
नुमाइंदा कहने वालों ने भी
बंद कर लिए खुदा के दरवाजे
हर मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारा
चर्च हो या मठ
सब बंद हो गए
क्या यही है
ईश्वर तक जाने के रास्ते
या ये तथाकथित ज्ञानी लोग
ही वास्तव में हैं अज्ञानी
जो अपने ज्ञान से
ईश्वर को भी
व्यापार का साधन बना दिये
भोली भाली जनता को
तुम्हारे नाम पर
ठगा जा रहा है
पर प्रभू आप तो
अंतर्यामी हो  
घट-घट में वास करते हो
तुम तो यह जानते हो कि
मानव कितना भी अज्ञानी हो
पर उसे  
तुम पर पूरा भरोसा है
क्योंकि
देखा है मैंने उसे
इस विपदा की घड़ी में भी
जब सारे देवालयों के दरवाजे
उसके लिए बंद कर दिये गए
तब भी वह अपनी
आराधना और पूजा का
त्याग नहीं किया
अपने घरों में कैद होकर भी
उसकी आस्था में कोई कमी नहीं आई
जबकि नास्तिक लोग
भड़का रहे हैं उसे कि
देखो अपने भगवान की ताकत
जब विपदा आई तो उसे
दूर करने के  बजाय
अपने दरवाजे ही बंद कर लिए
किन्तु , ईश्वर में जो आस्था रखता है
उसे यह पता होता है कि
ईश्वर जो भी करता है
उसकी भलाई के लिए ही करता है
इसलिए हर दुख को वह
सहन कर लेता है
मात्र यह कह कर कि
शायद ईश्वर को यही मंजूर है
गजब है प्रभु तुम्हारी सत्ता
जिसे शीश झुकाकर
प्रकृति भी स्वीकार करती है
तो फिर
मानव की औकात ही क्या है ?
गिरिजेश’’गिरि’’

Absolute power
O creator ! We don't know anything. This is arrogance Of mankind, Who himself started to understand above the God.Understand then, When he got a shock of life. How arrogant he was? And today how much he has been forced. Man was going to destroy the nature. He had forgotten that he is a part of nature too, Whose balance is important. Even they who say themselves as messenger of God had locked the doors of every temple, mosque or gurudwara, Church or monaster closed .Is  it the way to reach to the God, Or these so-called learned people  are really ignorant . Who with his knowledge made  God a means of trade. Innocent people are deceived in thy name. But O God you are an intermediate, You live in harmony , You know that it is no matter that how ignorant humans are ? But he trust upon you, Because I have seen him, even in the hour of this disaster, when the doors of all the temples are closed for, even then he worshiped thee, and did not give it up, even after being imprisoned in their homes.There was no loss in his faith, While atheists were provoking him that See the power of your God , When disaster strikes ,Instead of removing  the problems he closed  his doors, But, one who believes in God . He knows that Whatever God does Does is good for his own sake. So every grief he tolerates, just by saying it,''Maybe God has accepted it for him. How amazing thy power is which is accepted by Nature too, then what is man's position? 

Girijesh '' Giri "

Saturday, 28 March 2020

माई क मंदिरिया (Mai Ka Mandiriya)


माई क मंदिरिया

माई की ही खातिर लिखबै
हम तो न अबहीं रुकबै
गईबै तोहार गीत
बनइब सबका मीत
गाँव–गाँव जाइब हम तो
सबका जगाइब हम तो
कई ला तू आपन भला
माई के दुआरे चला
अपने साथ लिहे चला
होईहैं जे से भला
बूंद-बूंद से ही भरिहैं
पोखर भी सागर होइहैं
संकलप जे तू करबा
माई से दूना पईबा
तन-मन, धन से जुटिजा
उतारि दा तू आपन  कर्जा
माई की दुअरिया पे
देव नगर की मंदिरिया  पे
जादा त अब न कहबै
सबहीं समझत बटबै
माई क जै-जै बोला
बटुआ सब आपन खोला
एहि विनती हमार बा
बाकी सब तोहार बा
माई की खातिर लिखबै
हम तो न अब तो रुकबै
गिरिजेश’’गिरि’’

Mai Ka Mandiriya
I shall write for Mai's (Goddess) sake. I  will not stop myself now. I will sing thy songs. I will make friends  everyone. I will wander from village to village and will awake everyone that let you make thy welfare by going to Mai's place along with materials which can make thy welfare. Because  drops can make an ocean. Your dedication towards Goddess will be doubled by the grace of great Goddess , therefore kindly make thy all efforts to repay thy debts of Goddess. On the temple of Dev Nagar, let's come. I will not say more and more. All of you are already understand it what ever I want to say. Let's speak the jay in the honor of Goddess, and open thy wallet, This is my request to everyone else , I will write for Mai's sake .I cannot stop myself to write in the sake of great Goddess. 

Girijesh '' Giri "



Sunday, 1 March 2020

सपनों का घर (DREAM HOUSE)

सपनों का घर

यदि घर को स्वच्छ रखना है
तो गंदगी तो साफ करनी ही पड़ेगी
किसी न किसी को उस गंदगी में
हाथ डालना ही पड़ेगा
किसी न किसी को उससे निकलने वाली
सडांध बदबू का सामना तो करना ही पड़ेगा
ताकि आगे आने वाले लोग
स्वच्छ वातावरण में श्वांस ले सकें
सफाई के बाद भी बदबू जाने में समय लगता है
इसलिए उसमें खुसबू देने वाले
पुष्पों एवं ताजी हवा वाले दरख्तों का रोपण
करना होगा
तभी खुशबूदार खुशनुमा घर बन सकेगा
इतना ही नहीं
हमें यह भी ध्यान रखना होगा
कि कहीं फिर से कोई गंदगी न फैला दे
इसलिए सतर्कता के साथ हमें
अपने इस उपवन को सजाना
व सींचना होगा
और यही हमारे सपनों का घर होगा
जहाँ शान्ति समृद्धि और प्यार होगा

गिरिजेश "गिरि"

Dream house

          If the house is to be kept clean, You will have to clean up the mess . Someone in that mess have to put hands too. Someone will have to face the foul smell, so that people coming generation may breathe in a clean environment. It takes time to smell out even after cleaning. So planting of flowers for good smell and fresh air would have required. By doing this only  will make the fragrant home. Not only this, We also have to take care so that no dirt can spread again. So with caution decorate and irrigate your garden. This will be our dream home, Where there will be peace, prosperity and love.

Girijesh "Giri"

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...