Sunday 19 January 2020

मादरे वतन (MOTHER LAND)

देखते ही देखते तूने क्या कर दिया
पलक झपकते ही तूने वो कर दिया
लोग सोचते रहे क्या होगा अंजाम
पलक झपकते ही तूने कर दिया इंतजाम

छीन लिया पल में उनके सारे ब्रह्मास्त्र
बना दिया अवाम में उनको ही कुपात्र
कुछ भी नहीं समझ पा रहे हैं लोग
सोचते हैं क्या कभी अब बनेगा योग

हो रही हैं बातें सच किसी किसी की
आज जो किया है ये बात थी उसी की
अभी साल भर पहले ही कही किसी ने बात
कर दिए टुकड़े बना दिया लद्दाख

उनको भी जाकर देखो छटपटा रहे हैं
अपनी ही कनपटी से बंदूक सटा रहे हैं
अपने ही पांव में तुम कुल्हाड़ी मार ली है
जो बन सकता था कभी उसको बिगाड़ ली है

लो देख लो अब तुम भी ये देश है हमारा
ये जमीं भी है मेरी झंडा भी है हमारा
जिस मुकुट को तुम करना चाहते हो खंडित
यदि नज़र भी उठाए तो हो जाओगे दंडित

हम एक ही वतन के आपस में है भाई भाई
तेरी ही कुटिलता से बंदूक है उठाई
अब हम समझ गए है ,ये मादरे वतन हमारा
यदि अब भी उठी दृष्टि कर देंगे नाश तुम्हारा
   
                       जयहिंद
                 गिरिजेश"गिरि"

MOTHER LAND
What have you done in a sight .In the blink of an eye you did that. People keep thinking what will happen ?In the blink of an eye, you made  all arrangements.Took away all their brahmastra at the moment. Made them bad people in the public. People are unable to understand anything. Do they ever think that any chance will be made in the future. Now voices are going to be truth. This is what he has done today ,someone has already said a year ago. Breaking the state into pieces and has made Laddakh. Go and see them too , they are hooking the gun with their own temple .They have stroke  an ax in their own foot .What could have ever be, spoiled it.  Now you can see it too that this is  our country whose land is mine and flag too. The crown, which you want to do ruin, Even if you look at it, you will be punished We are in the same country as brother and brotherhood . We have hold the gun due to thy crookedness. Now we have understood that this is our mother land . Still if you raised a vision on it, we will destroy you.
Jai Hind
Girijesh "Giri

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...