Wednesday 25 October 2023

इतिहास

 

इतिहास

 

आइए

 फिर से इतिहास को पढ़ाया जाये

अपनी इच्छा से चुनी हुई तिथि से

इतिहास न बनाया जाये

इतिहास तो इतिहास है

जो हुआ था वही इतिहास है

किसी निश्चित तिथि से

इतिहास कभी शुरू नहीं हो सकता

क्योंकि जो काल बोध है

वही इतिहास बोध है

कोई महान हुआ या आतताई

कोई फरक नहीं पड़ता इतिहास पर

इतिहास में यदि युद्ध है

तो बुद्ध भी है

जिसे हम काल गणना द्वारा गिन सकते हैं

वही इतिहास नहीं है

इतिहास तो वह भी है

जब हम पृथ्वी पर थे ही नहीं

हम क्या, वे भी नहीं थे

जिसका हम इतिहास बताते हैं

इतिहास तो इतिहास ही है

जिसे हम जिस चश्मे से चाहे

वह हमें वैसा ही दिखा

सिर्फ शासक ही इतिहास नहीं होता

अपितु शासित लोग भी उसी इतिहास के अंग हैं

उनका खाना, पीना, रहना, पहनना आदि

किसी ने जीवों का शिकार कर उसमें

अपना भोजन और मनोरंजन ढूंढा

तो किसी ने उन पर दया का दान दिया

मानवता का पाठ पढ़ाया लोगों को

इसी उलटफेर में

इतिहास ढूंढता रहा अपना वज़ूद

और हम उसे अपने चश्मे से देखते रहे

साबित करते रहे अपनी विचारधारा के अनुसार

कितनी बड़ी विडंबना है

जो खुद दूसरे की ज़मीन छीन कर

 राज कर रहा है

 वही दूसरे के कब्जे से

 ज़मीन छुड़ाने की बात कर रहा है

क्योंकि

 उसने अपना इतिहास अपने चश्में से पढ़ा है

 और दूसरे का इतिहास दूसरे चश्में से

आज जरूरत है

इतिहास बिना चश्में के पढ़ा जाए

इतिहास को इतिहास की तरह पढ़ा जाए

आइए फिर से इतिहास को पढ़ा जाए

 

गिरिजेश"गिरि"


History


 Let's come, history should be taught again from a date of your choice history should not be made. History is history, what happened is history. From a certain date history can never begin. Because the sense of time that is the sense of history. Is someone great or a terrorist? History doesn't matter, If there is war in history then there is Buddha too. Which we can count by counting time that's not the same history, history is there too when we were not on earth, What about us, they weren't there either whose history we tell. History is history, from whatever perspective we wish, he appeared to us just like that. Only the ruler is not the history. But the ruled people are also part of the same history, their food, drink, living, wearing etc. Someone hunted animals and find your food and entertainment, so someone took pity on them. Taught people the lesson of humanity. In this reversal, history kept searching for its existence, and we kept looking at it through our eyes, keep proving .according to your ideology. What an irony? One who snatches another's land is ruling the same from someone else's possession is talking about getting rid of the land. Because, He has read his history through his eyes, And the history of the other from a different perspective needed today. History should be read without glasses, history should be read as history. let's read history again.

Girijesh"Giri"

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...