Sunday 22 July 2018

लोकतंत्र(Democracy)

          "लोकतंत्र"

आज  उदास सशंकित मन से
मुझको भी कुछ कहना तुम से
कहते तो वे भी हैं कुछ कुछ
जिनको आता नहीं है कहना
शब्दों का भंडार नहीं है
ज्ञान का अंबार नहीं है
कहना ही बस कथ्य है उनका
कहना ही गहना है उनका
क्योंकि ताज नहीं पहना है
सभी जानते उनकी कहानी
संसद हो रही पानी पानी
मतदाता भी उनका विस्मित
अपने मत पर हो रहा चिंतित
व्यर्थ किया है अपने मत को
भेज दिया संसद में उसको
मेट रहा संसद की गरिमा
बांट रहा है अपनी महिमा
अब तो जागो तुम मतदाता
क्योंकि ये हैं भाग्य विधाता
सही गलत का भेद करो तुम
मत का सदुपयोग करो तुम
ये लोक तंत्र संसद है मंदिर
मत का सदुपयोग करो फिर
वरना एक दिन बिक जाओगे
जीवन मे ना कुछ पाओगे
कथा कहानी बन जाएगी
देश की धरोहर बिक जाएगी
मजहब जाति छोड़कर आओ
लोक तन्त्र को सफल बनाओ
कहना यही चाहता मैं भी
थामो बाग देश की तुम भी
   
गिरिजेश "गिरि"

''Democracy"

Today with a sad embarrassed mind I have to tell something to you. Those people used to say something who do not know how to say? Neither they have strong vocavulary nor knowledge. To say is the plot of their saying which is the only saying jewel of them, because they are out of throne. Every body know their stories which are ashaming the parliament. Their voters are amazed and worried about their openion that why they have sent them to the parliament who are vanishing the dignity of parliament and sharing their malafied glory. Now you voters wake up because they are destiny maker. Kindly distinguish the right and wrong and use thy votes for the sake of democracy and parliament which is just like temple of democracy othewise the day is not so far all of you will be sold and would not get anything in the life.The story will be created and country's heritage will be sold. Therfore come by leaving caste,creed sex and sects to make a successful democracy hold the mainstream of the country, its my pray.
 
Girijes "Giri"

No comments:

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...