Sunday 29 April 2018

धरती का यथार्थ (REALITY OF THE EARTH)

आदमी
सपने क्यों देखता है ?
क्यूँ वह
हवाई उड़ान भरता है ?
शायद उसे
यह कहावत नहीं पता है
चाहे पंछी कितना उड़े अकाश
चारा है धरती के पास
फिर भी
ऊँची उड़ान उड़ता है
शायद इसलिए
कि
धरती के यथार्थ को
वह स्वीकार नहीं पाता
और मानसिक सुख के लिए
बेन्थम और मिल
के सिद्धांतों पर
चलने के लिए
बाध्य हो जाता है
और
अपने सुख के लिए
वह कुछ भी करने के लिए
तैयार हो जाता है
वह भारतीय दर्शन से
दूर हो जाता है
क्योंकि
यह तो वह धरती है
जहाँ मनुष्य
अपने लिए नहीं
अपितु
दूसरों के लिए जीता है
और
दूसरों के लिए मरता है

गिरिजेश''गिरि''


REALITY OF THE EARTH


Why does a man look dreams ? Why does he fly in the air. perhaps he does not know this proverb'' Whether birds are flying sky but their fodder is on the earth, still he flies higher and higher.Probably because,That the realities of the earth he can not accept and for mental pleasure he gets bound to follow the principles of Bentham and Mill and for his pleasure get dressed to do anything, even he goes away from Indian philosophy.Because this is the land where man lives not for himself but for others and dies for others .

                        Girijesh '' Giri ''

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...