Friday, 11 March 2016

भोगा हुआ यथार्थ (UNDERDONE REALITY)

ये
कविता नहीं
भोगा हुआ यथार्थ है
ये
शब्द नहीं
बल्कि
मेरे बीते हुए पल हैं
जिसे
मैंने अपना साथी मान लिया
क्योंकि
इस एकाकीपन में
मेरा शब्दों के सिवा
और कौन सहारा है
मौन रहना
अब मेरी मजबूरी है
क्योंकि
मेरे शब्दों के सही अर्थ
उन तक सम्प्रेषित
नहीं हो पाते
और दूरियां
न चाहते हुए भी
बढ़ती ही जा रही हैं
शायद मुझमें ही
कमी है
कोशिश करता हूँ
उसे दूर करने की
क्योंकि
दूसरे की कमी को
मैं
कैसे दूर कर सकता हूँ
मैं
बोधिसत्व तो नहीं
कि
ह्रदय-परिवर्तन कर दूँ
हाँ
खुद को बदलने की
कोशिश कर सकता हूँ
लेकिन
संस्कृति से अपसंस्कृति
की तरफ जाना
इतना आसान नहीं है
जो संस्कार
बचपन से हममें
रचाए बसाये गए हैं
उसे छोड़ना
मेरे लिए
मुश्किल तो है
लेकिन
कोशिश करता हूँ
देखता हूँ
जिंदगी किस मोड़ पर
जाकर रूकती है
जिस दिन यह
रुक जाएगी
उसी दिन
मुझे मोक्ष
मिल जायेगा
उन्हें तो
संज्ञान नहीं है
की वे क्या कर रहे हैं
इसलिए
हे! ईश्वर
उन्हें माफ़ करना
क्योंकि
दोष उनका नहीं
मेरी नियति का है
जिसे मुझे
स्वीकारना ही होगा
गिरिजेश''गिरि''

UNDREDONE REALITY
In this poem the poet has described his feeling what ever he spent in his life.
These are not poetry but underdone surrealism,these are not words rather If my past moments, whom I assumed my partner because in this aloneness except these words there is none who resort me.Silence is now my compulsion because the true meaning of my words are not communicated to them and unwillingly distances are growing. Perhaps there is something lack in me.I used to try to overcome it, because
how can I overcome the other's constraints.I am not Bodhisattva who can make
a change of heart of others.Yes,I can try to reinvent myself but it is difficult to go from
Culture to misculture because those consecrations which are settled in us frrom our childhood  to leave them is difficult to me  but I could make try for ever and see at what turn my life take stop. The day when it will stop I would get the salvation. They have no cognizance that what they are doing. Hence O! God  let them excuse, because its not their falt, its my destiny which I would have to accept.

                                                                                                           Girijesh''giri '

  "पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...