"पिता" (The Father)
Saturday, 7 December 2024
Monday, 22 January 2024
प्राण-प्रतिष्ठा
प्रभु
प्राण-प्रतिष्ठा के पल
प्रभु राम का
नाम जपो अबहीं
मुकती मिलिहैं
सबै तबहीं
शत पांच वरष
इन्तजार कियो
तबहीं दिन आज
मयस्सर भयों
प्रभु राम
हमारी विरासत हैं
जन-जन के हिय में विराजत हैं
घर-घर उत्सव
होय रहा
हर प्रानी
ख़ुशी से रोय रहा
चहुँ ओर नगारा
बाजत है
हर भगत ख़ुशी
से नाचत है
सुर-नर-किन्नर
सब व्याकुल हैं
प्रभु के
दर्शन को आकुल हैं
प्रभु प्राण
प्रतिष्ठा देखन को
नेवता पठये हैं
विदेशन को
सब आई रहे
प्रभु की नगरी
त्रेता युग की
है अयोध्या नगरी
दुल्हन सी सजी
हुई नगरी
सब बांधें हैं
रामी पगरी
कोई नाचत है
कोई रोवत है
कोई अज्ञान
में खोवत है
सचराचर जग से
जो है परे
वह भगत प्रेम
में रूप धरे
रघुनाथ कृपा
करिहौं सब पर
मुझ नीच अधम
पापी जन पर
प्रभु राम के
नारे लगते हैं
सब राम-राम ही
जपते हैं
हर गली मे राम
धुन बाजत है
हर घर दीपों
से साजत है
सब राम भगत
प्रसन्न भयो
जनम सबहीं के
धन्य भयो
खुद को बडभागी
समझते हैं
जो आज
अयोध्याजी पहुंचते हैं
साक्षी हैं इस
ऐतिहासिक पल के
प्रभु प्राण
प्रतिष्ठा उत्सव के
राम-राम बोलो
जय सियाराम
आप ही हैं
सारे जग के राम
‘’जय
श्रीराम’’
गिरिजेश’’गिरि’
Moments of life consecration ceremony of Lord Ram
Chant the name of Lord Ram right now. Everyone is freed only then. We have waited a hundred and five years, that's why today's day is blessed. Lord Ram is our heritage. He is present in the hearts of all the people. There is a celebration in every home, every creature is crying with joy. Drums are being played everywhere and every devotee dances with joy. All male and female are distraught and
eager to see the Lord. To see life consecration ceremony Lord Ram foreign countries are invited. Everyone should come to the city of God that is Ayodhya the city of Treta era. The city is decorated like a bride and everyone tied up Rami Pagri. Someone is dancing, someone is crying and someone is lost in ignorance. Truth which is beyond the world. He took the form of devotee love. Raghunath please bless everyone and On me, a wretched sinner. Slogans of Lord Ram are raised. Everyone chants Ram Ram. Ram tune is being played in every street. Every house is decorated with lamps. All Ram devotees were happy. Birth of everyone is blessed and consider himself lucky, who reaches Ayodhyaji today to be the witness this historic moment ''Life consecration ceremony Lord Ram.'' Say Ram-Ram and Jai Siyaram. He is the Ram of the entire world.
''Jai Shri Ram''
Girijesh'Giri'
"पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...
-
दोज़ख ए हिन्द कभी सारे जहां की जन्नत कही जाने वाली धरती आज दोज़ख ए हिन्द बन गयी है कल्हण की राजतरंगिणी में वर्णित ये धरती यदि स्वर्ग न...
-
"पिता" (The Father) पिता ज्यामिति की ऋजु रेखा नहीं है वह त्रिकोणमिति है जो आसमां में उड़ने वाले पक्षियों की ऊंचाई नाप लेता है वह ...
-
"सम्प्रेषण" पल, हफ्ते, महीने छोड़े साथ सभी ने पर हम खड़े रहे साथ-साथ मगर नदी के तट पर न जाने कितने क्यूसेक पानी बह गया नदी ...
-
इन गगन चुम्बी ईमारतों में रहने वाले गिद्ध प्राकृतिक गिद्ध से कहीं ज्यादा बुरे हैं क्योंकि प्राकृतिक गिद्ध तो वातावरण के अपशिष्टों को ...