Wednesday 5 August 2020

हे राम

हे राम!!!!

ये राम नाम की गूंज है जो

जिससे हिलती दुनिया सारी

आकर आज अयोधया देखो

कैसी होती है तैयारी

दुल्हन सी नगरी सजी धजी

चहुँ ओर नगारे दुंदुभी बजी

श्रीराम के नारे लगते हैं

सब राम राम ही जपते हैं

सब खुद को धन्य मानते हैं

अपने को राम का मानते हैं

कुछ तो सुकृत्य किये हमने

इस काल खंड में ही जन्में

साक्षी हैं हम इस दिन के

प्रभु मंदिर भूमि के पूजन के

स्थान है अयोध्या नगरी यही

प्रभु राम ने जनम लिया था यहीं

हे राम कहो श्रीराम कहो

जब भी जागो बस राम कहो

उनको भी सद्बुद्धि प्रदान करे

जो राम नाम को नकार रहें

सबको सद्बुद्धि प्रदान करो

हे प्रभु कल्याण सभी का करो

जय श्रीराम

गिरिजेश"गिरि"

Hey Ram !!!!

This is the echo of the name Ram, which makes the whole world trembled. Come to Ayodhya and see  today that How is the preparation? The city is adorned like bride. Drums and trumpets are ringing everywhere. There are shouts of Shri Ram, everybody are chanting Rama-Rama. All consider themselves blessed. Believes himself to be Ram's. We have done something positive that taken birth

 in this period. We are witness to this day when the land of Prabhu Ram;s temple was worshiped. This is the place Ayodhya city where Prabhu Ram took birth .Say Hey Ram! and Shri Ram!!. Whenever you wake up just say only Ram. Grant them wisdom. Those who deny the name Ram. Give wisdom to all, Lord welfare do all.

Jai Shree Ram

Girijesh "Giri"


प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...