Tuesday 20 March 2018

प्यार की भीख (BEG FOR LOVE)


हे
ईश्वर
अब बर्दाश्त नहीं होता है
लेकिन
क्या करूँ ?
बचपन से मुझे
यही सिखाया गया है
कि
ईश्वर जो कुछ भी करता है
अच्छा ही करता है
और मैं
एक अदना सा व्यक्ति
तुम्हारा विरोध
कैसे कर सकता हूँ ?
तुमने
यह दुनिया रची जरूर
लेकिन
क्यों किया इन्सान को
इतना मजबूर
कि
वह टूट जाय
हर इन्सान
इतना मजबूत नहीं है
कि
वह हर मानसिक प्रताड़ना
सह सके
और मैं
एक इन्सान हूँ
जिसे आवश्यकता है
तो बस प्यार की
जो शायद
मेरे भाग्य में नहीं है
तुम्हारी रची हुई
दुनिया के इन्सान
तो मुझे नहीं
समझ पा रहे हैं
लेकिन तुम तो
अंतर्यामी हो
तुम तो समझ सकते हो
मेरा दर्द
हर क्षण
जिगर से एक टीस सी
उठती है
जिसे मैं
विवश होकर सहता हूँ
और इसे तुम्हारा
वरदान समझता हूँ
मेरे एक बात समझ में
नहीं आती है
कि विपन्नता को
तुमने इतना बड़ा
अभिशाप क्यों बनाया
तुमने आज तक
जो कुछ भी मुझे दिया
उसे मैं
सिर-माथे चढ़ाता रहा
माँ -बाप, भाई-बहन
शायद वे
इतने सक्षम नहीं थे
कि मुझे प्यार दे सकें
परिस्थितियों ने मुझे
इतना विवश कर दिया है
कि
मैं धीरे-धीरे
अपनों से दूर होता जा रहा हूँ
और तुम हो
कि मुझे अपने पास
फटकने भी नहीं देते
शायद यह मेरे
संचित कर्मों का फल है
जो अपने अस्तित्त्व के लिए ही
संघर्ष कर रहा है
हे!
ईश्वर
मुझे माफ़ करना
मैं शायद
छोटे मुंह बड़ी बात कह गया
लेकिन यदि तू दयावान है
तो बस
एक एहसान कर दे
मुझ पर
मेरे भी आँचल में
प्यार की भीख
डाल दे
फिर मैं तुमसे
कुछ नहीं मागूंगा
कुछ नहीं मागूंगा

            गिरिजेश''गिरि''


BEG FOR LOVE

O God, Now it is intolerated, but What to do ? Since childhood, It has been taught that, Whatever God does always does good, and me a feeble person can oppose thee How ? You have created this world, but why did you make the man so compelled that he breaks down. Every man is not so strong that he can tolerate every mental harassment. And me, a man I am who is needed just love which might not be in my luck.Human beings of the world created by you can not understand me. But you are the self-centered, You can understand my pain, Every moment a pinch rises from the liver which wakes up, Whom I bear patiently understanding it that  this is yours boon for me but can not understand one thing that why have you made the poverty so big curse for human beings? Whatever you have given to me accepted till apex.Mother-father, siblings maybe they were not so capable that they can give me love.The circumstances have forced me so much that I slowly slowly getting away from from my own relatives, And you can not allow to come near you. It maybe that it's the result of my accumulated deeds, Which is only for its existence and am struggling for that.
    O'!God lets forgive me, probably I told some big by tiny capacity, But if you are compassionate, so just give me a favor to give me a beg for love, kindly give it to me. Then i'm from you and will not ask anything, will not ask anything.

            Girijesh '' Giri ''

प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...