Sunday 12 June 2016

मकड़ जाल (SPIDER'S WEB)

सीमेंट की मजबूत दीवालों से
जोड़ता है अपना उत्सर्जन
और फिर अपना ताना-बाना
ऐसा रचता है कि
उस पर कर सके नर्तन
अपने इस उत्सर्जित साम्राज्य पर
जो अत्यंत ही क्षीण रेशों से
बना है
और
मजबूत दीवालों के सहारे
तना है
अपने आठ पैरों के सहारे
ऐसा तांडव मचाता है कि
उड़ने वाले क्षुद्र जीव
आकर उसमें फंस जाते हैं
और फिर
वेबश होकर
सिर्फ सहते हैं
प्रहार
और
अंततः बन जाते हैं
उसी के आहार

गिरिजेश''गिरि''

SPIDER'S WEB

The spider connects it's emissions to the strong walls of cement then creates a texture of its fabrics on which it wants to dance over its empire which is made up of feeble fabrics having support of strong walls.It is escalating by dint of its eight limbs
believing that this orgy flying small creatures come and fell it to this. Being helpless they just suffer and poked.And eventually become the diet of it.

                                                    girijesh''giri''




प्राण-प्रतिष्ठा

  प्रभु प्राण-प्रतिष्ठा के पल प्रभु राम का नाम जपो अबहीं मुकती मिलिहैं सबै तबहीं शत पांच वरष इन्तजार कियो तबहीं दिन आज मयस्सर भयों ...